भारतीय तट के पास हिंद महासागर में लाइबेरिया के झंडे वाले टैंकर (जहाज) पर ड्रोन से हमला किया गया है.अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा कि ईरान से लॉन्च किए ड्रोन से शनिवार तड़के हिंद महासागर में एक रासायनिक टैंकर को निशाना बनाया गया. हमले के बाद जहाज में आग लग गई, हालांकि समय रहते आग को बुझा दिया गया. यह जहाज सऊदी अरब के एक बंदरगाह से भारत के मंगलौर आ रहा था.
पेंटागन ने बयान जारी करते हुए कहा,’मोटर जहाज CHEM प्लूटो पर लाइबेरिया का झंडा लगा हुआ था जिसका मालिकाना हक जापानी कंपनी के पास है और नीदरलैंड से संचालित होता था. बताया जा रहा है कि कैमिकल टैंकर पर स्थानीय समयानुसार लगभग 10 बजे (6 बजे GMT) गुजरात के वेरावल तट से 200 नॉटिकल मील की दूरी पर यह ड्रोन हमला किया गया है. यह हमला ईरान की तरफ से ड्रोन द्वारा किया गया.’
जहाज में 21 भारतीय चालक दल के सदस्य सवार थे.सूत्रों ने कहा कि यूके मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस या यूकेएमटीओ द्वारा “हमले” की सूचना के बाद भारतीय नौसेना द्वारा तैनात एक पी-8आई लंबी दूरी के समुद्री निगरानी विमान ने जहाज, एमवी केम प्लूटो और उसके चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित की. भारतीय नौसेना ने व्यापारिक जहाज की सहायता के लिए एक अग्रिम युद्धपोत भेजा है, जबकि भारतीय तटरक्षक बल भी अपने जहाज आईसीजीएस विक्रम को घटना वाले क्षेत्र तरफ मोड़ दिया है.