अमिताभ बच्चन के बाद उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अमिताभ के अलावा अभिषेक ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट आने पर पता चला कि वो भी कोरोना संक्रमित हैं। वहीं दूसरी ओर बच्चन परिवार के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट की जानकारी रविवार को मिलेगी। इस बात की जानकारी देते हुए अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, ‘आज मैंने और मेरे पिता दोनों कोरोना संक्रमित पाए गए। हम दोनों को हल्के लक्षण होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमने सभी आवश्यक अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार और कर्मचारियों का परीक्षण किया जा रहा है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं। धन्यवाद।’ उधर अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमिताभ बच्चन ने खुद एक ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि की है। अमिताभ बच्चन का स्वास्थ्य पिछले कुछ महीनों से गड़बड़ चल रहा है और चिकित्सकों ने उनके मुंबई से बाहर यात्रा करने पर भी रोक लगाई हुई है। नानावती अस्पताल के प्रवक्ता ने अमर उजाला से बातचीत में बिग बी के अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि की है। रात 10.52 बजे अमिताभ बच्चन ने अपने कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि की और ये भी कहा कि उनके संपर्क में जितने भी लोग पिछले 10 दिन में आए हैं, सब अपना टेस्ट जरूर करा लें। इस बात की खबर लगते ही अमिताभ और अभिषेक बच्चन के लिए प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर फैंस दोनों अभिनेता की सलामती की दुआ कर रहे हैं। आम फैंस के साथ ही साथ सितारे भी अमिताभ और अभिषेक के लिए दुआ कर रहे हैं।
Home सेवा संकल्प द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित हुई कला प्रतियोगिता राष्ट्रीय अमिताभ बच्चन के बाद कोरोना पॉजिटिव अभिषेक बच्चन भी , बाकी बच्चन...