अनंतशील वेलफ़ेयर फाउंडेशन एवं गूंज – “द.सिख.वॉइस”द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण

0
256


विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बाबा होटल चारबाग लखनऊ में अनंतशील वेलफ़ेयर फाउंडेशन एवं गूंज – “द.सिख.वॉइस” के संयुक्त तत्वधान में महापौर संयुक्ता भाटिया जी द्वारा 400 पौधे वितरण एवं वृक्षारोपण हेतु गाड़ियों को हरी झंडी दिखा रवाना किया गया। इस दौरान महापौर ने होटल परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

महापौर द्वारा 12 गाड़ियों से पौधों को लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों के लिए फ्लैग ऑफ किया गया, और जरूरतमन्दों को राशन वितरण करते हुए परिषर में वृक्षारोपण भी किया। महापौर द्वारा फ्लैग ऑफ की गयी गाड़ियों को संस्था के वालंटियर्स द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। दोनों संस्थाओ का 4000 वृक्षारोपण का लक्ष्य है कि वे पूरे लखनऊ में इस वर्ष तक पूरा करेंगे।

इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि सिख समाज द्वारा देश पर आई हर विपदा के समय बढ़ चढ़ कर सेवा कार्य किये गए है। गुरुनानक जी ने जो सेवा का मंत्र सिख समाज को दिया था , पूरा समाज आज उसका अनुसरण करते हुए उनकर दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। महापौर ने आगे कहा कि मैंने शहर में सर्वाधिक ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाने का अभियान चलाया है, जिसपर आपकी संस्था द्वारा चार हजार पौधे लगाने का संकल्प सराहनीय है, इन पौधों को लगाने के बाद उनका संवर्धन करना भी आवश्यक है, इन पौधों को लगाने के बाद वह सही से देख रेख भी करे ताकि पौधा वृक्ष बन सके।

अनंतशील वेलफ़ेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ० नरेंद्र कौर ने बताया कि बाबा होटल ब लखनऊ में कई जगहों पर निशुल्क ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर प्रदान किए जा रहे है. अन्तशील वेलफेयर फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश के कई गांव जा कर ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर होल्डिंग सेंटर्स बनाए है, और निरंतर इस ओर कार्य कर रही है। राशन वितरण, सनिटीज़र, मास्क, थर्मामीटर, इत्यादि भी वितरण किया गया है।

गूंज – “द.सिख.वॉइस” के प्रधान अमरजीत सिंह गोलडी ने बताया कि लखनऊ शहर में ज़रूरतमंदों को 100 किट राशन बांटे गए। अब तक 450 किट राशन कोरोना काल की दूसरी लहर में बांट चुके है। रोज़ाना गूंज – “द.सिख.वॉइस” द्वारा ट्रामा सेंटर केजीएमयु में 500 लोगो को लंगर वितरण किया जा रहा है।

सुरिंदर पाल सिंह बक्शी (अधिवक्ता) द्वारा मंच एवं कार्यक्रम संचालित किया गया जिसमें उन्हीने’ पवन गुरु पानी पिताः माता धरत महत’ को महत्व देते हुए बताया कि पौधा रोपण करने के बाद भी 3 साल तक उन पौधों की देख रेख संस्था द्वारा की जाएगी। इस वर्ष Covid 19 के समय देश में उस भारी आपदा में आम जनता की सेवा के लिए हमारी संस्थाएं तत्पर सेवा में कार्यरत है.

इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया संग जिला उद्यान अधिकारी मीना मौर्य, पंजाबी अकादमी के सदस्य जसविन्दर सिंह, अनंतशील वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ० नरेंद्र कौर, द सिख वॉइस के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह गोल्डी, गूंज संस्था के सदस्य परमप्रीत सिंह, राजदीप छाबरा, गुरबीर सिंह रिंकू, गुरमीत सिंह सलूजा, लकी सिंह, मनी छाबरा, परमजोत सिंह, परविंदर ऋषि सिंह सहित अन्य जन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here