लखनऊ, 4 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन’ का भव्य उद्घाटन कल 5 अगस्त, रविवार को प्रातः 10.00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में करेंगे। यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘नारी के प्रति हिंसा को रोकने में मीडिया, स्कूल व समाज की भूमिका’ विषय पर आयोजित किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रख्यात मीडिया प्रमुख, पत्रकार, मनोवैज्ञानिक, शिक्षाविद् आदि प्रतिभाग कर रहे हैं, जो बालिकाओं एवं महिलाओं पर होने वाले अपराध व हिंसा पर अंकुश लगाने हेतु मीडिया, समाज तथा स्कूल की भूमिका पर अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत करेंगे। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है।
श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन की प्रतिभागी हस्तियों में श्रीमती रेखा शर्मा, चेयरपरसन, नेशनल कमीशन फाॅर वोमेन, नई दिल्ली, श्री शशि शेखर, एडिटर-इन-चीफ, हिन्दुस्तान, श्री राहुल महाजन, एडिटर-इन-चीफ, राज्यसभा टेलीविजन, नई दिल्ली, श्री सैयद फैसल अली, ग्रुप एडिटर, रोजनामा राष्ट्रीय सहारा, नईईदिल्ली, श्री अजीत अंजुम, वरिष्ठ पत्रकार, नईईदिल्ली, श्री बृजेश मिश्रा, एडीटर-इन-चीफ, भारत समाचार,
श्री अभिजीत मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार, लखनऊ, श्री के. के. उपाध्याय, वरिष्ठ स्थानीय संपादक, हिन्दुस्तान, सुश्री सुनीता ऐरन, वरिष्ठ स्थानीय संपादक, हिन्दुस्तान टाइम्स, लखनऊ, श्री ईश्वरी द्विवेदी, चेयरमैन, इण्डिया वाॅच, श्री आलोक भट्ट, डायरेक्टर, प्राइम न्यूज, श्री सतगुरू शरण अवस्थी, स्थानीय संपादक, दैनिक जागरण, श्री अरविन्द चतुर्वेदी, स्टेट हेड, इंडिया न्यूज़, उ.प्र., श्री दिग्विजय मिश्रा, स्टेट हेड, गुलिस्तान न्यूज, श्री विजय उपाध्याय, स्टेट हेड, दैनिक भाष्कर, उ.प्र., श्री डकुल सेठ, हेड, एलायन्सेज इण्डो-एशियन न्यूज सर्विस, नई दिल्ली, श्री राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार, नईईदिल्ली, श्री श्रीपाल शकटावट, वरिष्ठ संपादक, न्यूज़ 18, राजस्थान, श्री विकास मिश्रा, संपादक, आज तक, नईईदिल्ली, श्री आफाक आलम अंसारी, असिस्टेन्ट वाइस प्रेसीडेन्ट, एफ.एम. न्यूज, श्री सर्वेश तिवारी, संपादक, न्यूज़ नेशन, नई दिल्ली, श्री रमेश अवस्थी, एडीटर, सहारा समय, उ.प्र./उत्तराखंड, सुश्री क्षिप्रा माथुर, वरिष्ठ पत्रकार, राजस्थान, श्री अखिलेश आनंद, सीनियर एंकर, एबीपी न्यूज, नई दिल्ली, सुश्री नेहा बाथम, प्राइम टाइम एंकर, आज तक, नईईदिल्ली, सुश्री कविता सिंह, सीनियर एंकर, इंडिया न्यूज, नईईदिल्ली, श्री दुर्गा प्रसाद मिश्रा, प्रिन्सिपल डेस्ट एडीटर, प्रेस ट्रस्ट आॅफ इण्डिया, नई दिल्ली, श्री साबू जार्ज, महिला मानवाधिकार कार्यकर्ता, नई दिल्ली, सुश्री गीताली त्रिवेदी, कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट, यूनिसेफ, उ.प्र., श्री आफताब मोहम्मद, चाइल्ड प्रोटेक्शन स्पेशलिस्ट, यूनिसेफ, उत्तर प्रदेश, श्री गैरी अराथून, चीफ एक्जीक्यूटिव एण्ड सेक्रेटरी, सी.आई.एस.सी.ई. एवं श्री जी. इमैनुअल, चेयरमैन, सी.आई.एस.सी.ई. आदि प्रमुख हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. के आमन्त्रण पर बालिकाओं व महिलाओं की आवाज उठाने हेतु देश-विदेश के मीडिया प्रमुखों, पत्रकारों, मनोवैज्ञानिकों व न्यायविदों का एक मंच पर आना निश्चित ही एक क्रान्तिकारी कदम है। यह लखनऊ के लिए गौरव की बात है।