अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षिक-साँस्कृतिक महोत्सव ‘यूरेका इण्टरनेशनल-2018’ में देश-विदेश से प्रतिभागी टीमों के आने का सिलसिला जारी। श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारी छात्र टीमों का भव्य स्वागत

0
63

यूरेका इण्टरनेशनल-2018 का भव्य उद्घाटन
लखनऊ, सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस के तत्वावधान में चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षिक-साँस्कृतिक महोत्सव ‘यूरेका इण्टरनेशनल-2018’ का भव्य उद्घाटन कल 16 दिसम्बर, रविवार को अपरान्हः 4.30 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। लखनऊ विश्वविद्यालय के वाइस-चांसलर प्रो. एस. पी. सिंह इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे जबकि सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों व टीम लीडरों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि ‘यूरेका इण्टरनेशनल-2018’ में प्रतिभाग हेतु छात्र टीमों के आने का सिलसिला आज दिन भर जारी रहा। श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारी छात्र टीमों का लखनऊ की सरजमीं पर भव्य स्वागत हुआ। लखनऊ आगमन पर यह छात्र दल काफी प्रसन्नचित व उत्साहित दिख रहे थे एवं भारतीय संस्कृति के अनुसार हुए अपने स्वागत से काफी प्रभावित दिखे। आज लखनऊ पधारी कुछ छात्र टीमों में हाईलैण्ड्स कालेज, श्रीलंका, सुजाता विद्यालय, श्रीलंका, सेंट ग्रेगरी हाई स्कूल एण्ड कालेज, ढाका, बांग्लादेश, मिथिला मान्टेसरी स्कूल, नेपाल, ब्राइट फ्यूचर सेकेण्डरी स्कूल, नेपाल, माउन्ट व्यू इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल, नेपाल आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा, आज देश के विभिन्न प्रान्तों की टीमों का लखनऊ आगमन हुआ। इन सभी प्रतिभागी टीमों के लखनऊ पधारने पर भारतीय परम्परा के अनुसार भव्य स्वागत हुआ। श्री शर्मा ने बताया आज देर रात व कल प्रातः तक देश-विदेश से कई और छात्र टीमें पधारेंगी।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस द्वारा ‘यूरेका इण्टरनेशनल-2018’ का आयोजन 16 से 19 दिसम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से लगभग 500 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। श्री शर्मा ने बताया कि यूरेका एक ऐसा अन्तर्राष्ट्रीय मंच है जो छात्रों को अपनी प्रतिभा को उजागर करने का अभूतपूर्व अवसर उपलब्ध करायेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यूरेका इण्टरनेशनल की प्रतियोगिताएं छात्रों की प्रतिभा को तो उभारेंगी ही अपितु उनके मनोबल व आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होंगी एवं चुनौतियों को सहर्ष स्वीकार करने का हौसला देंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here