राजधानी के प्रतिष्ठित समाज सेविका आरती पाल द्वारा आज गोमती नगर के श्री राम ग्लोबल स्कूल प्रांगण में वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड 2021 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख समाजसेवी व गणमान्य महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम की आयोजक व एपी प्रोडक्शन की डायरेक्टर आरती पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार के साथ साथ समाज में अपनी अहम भूमिका निभाकर अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया । प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी व समाजवादी पार्टी की अपर्णा बिष्ट यादव व कैबिनेट मिनिस्टर बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक रही।
कार्यक्रम में महिलाओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर दोनों मुख्य अतिथियों ने सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वर्षा श्रीवास्तव (वर्ल्ड एंड नेशनल रिकॉर्ड होल्डर फॉर पेपर ज्वेलरी डिजाइन एंड सोशल वर्कर), श्रद्धा चौधरी(वूमेन क्राइम कमीस्नेरेटेड लखनऊ) को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर समाजसेवियों में मोना बेकर, विनीता प्रसाद ,आसिफा अहमद, संगीता सिंह, साधना जग्गी, राखी सिंह ,सीमा राय ,कृतिका राय, डिंपल दत्ता ,हेमा खत्री समेत 51 महिलाओं को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए किया गया ताकि महिलाएं घर के साथ-साथ समाज में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके । कार्यक्रम की आयोजक आरती पाल ने कहा कि महिलाओं को सम्मान देकर उन्हें खुद सम्मानित महसूस हो रहा है और आगे भी वह इस तरह के आयोजन करती रहेंगी।