लखनऊ 23 अक्टूबर। हमारे देश में हर साल करीब करीब 40 से 50 हजाए मामले बच्चे के कैंसर से जुड़े सामने आते है। जिसमें सबसे ज्यादा ब्लड कैंसर के मरीज होते है। ब्रेन ट्यूमर , बोन ट्यूमर ओर रेटिनोब्लास्टोंगा आदि यह शब्द कुछ मुश्किल है बल्कि बच्चो की स्वास्थ्य एवं उनकी जिन्दंगी को मुश्किल में डालने वाले खतरनाक कैन्सर के प्रारूप है जो बड़ी खामोशी से हंसते खेलते मासूम बच्चों को मौत के मुहाने पर लाकर खड़ा कर देते है।
ऐसे में कैन्सर के प्रति जागरूकता ही इस खतरनाक रोग का बचाव है बच्चो में होने वाले कैन्सर के प्रति माता पिता को जागरूक करना और किसी भी बच्चे को बिना इलाज कैन्सर से मृत्यु के मुह से खींचना यही इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य है।
आपोलो मैडिक्स एवं लायंस कल्ब 321 बी1 द्वारा आयोजित केन्सर जागरूकता आधारित
सेमिनार में वरिष्ठ केन्सर चिकित्सक डॉ वैभव श्रीवास्तव, डॉ एकता शर्मा एवं डॉ योगेश मांध्यान ने इस विषय पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर वशिष्ट अतिथि समाज सेविका श्रीमती नम्रता पाठक जी एवं डिस्ट्रिक गवर्नर लायंस बी0एम0 श्रीवास्तव जी ने भी अपने विचारो को रखा। अयोध्या से आये हनुमान गढ़ी के प्रमुख पुजारी बाबा भीम दास जी भी इस अवसर पर मोजूद थे। कार्यक्रम का संचालन चाइल्ड हुड कैन्सर की चेयर पर्सन डॉ नीता रस्तोगी जी ने किया।