APSICON-2018 के अंतिम दिन प्रातःकाल कोज़िकोड (कालीकट) की प्रो० शीजा राजन ने चिकित्सा प्रशासन व चिकित्सा शिक्षा में मूलभूत सुधार हेतु अपने सुविचार रखें।
उन्होंने स्पष्टताः बताया कि पढ़ाई के दौरान व्यावसायिक शिक्षा पर ध्यान देने कि जरूरत है जिससे शैक्षिक विकास के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी भी विकसित की जा सके।
आयोजन समिति के सचिव डॉ० राज कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम के समापन अवसर पर बताया कि इस 5 दिवसीय कांफ्रसें में देश-विदेश के 750 से भी अधिक प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञों ने 1000 से भी अधिक शोध-पत्र प्रस्तुत किये।
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ० सुरजीत भट्टाचार्य ने कांफ्रेंस में प्रतिभाग करने आये सभी प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अत्यंत संतोष व्यक्त किया कि इस अत्यतं सफल आयाजेन से सभी का अपार ज्ञान वर्धन हुआ।
अगली APSICON-2019 ओडिशा की राजधानी भुबनेश्वर में माह दिसंबर 2019 में प्रस्तावित है जिसकी अध्यक्षता मुंर्बइ के वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ० अमरेश बलियारसिंघ करेंगे।