असहाय, गरीब लोगो को उपहार इंडिया फाउंडेशन के द्वारा किया गया राहत पैकेट वितरण

0
140

जेठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर उपहार इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में गरीब,असहाय,कामगार,महिला एवं पुरूषों को 51 राहत पैकेट संस्था की ओर से दिए गए।


संस्था के कार्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड नियमों का पालन करते हुए। 51 लोगों को राहत किट भेंट की गई। डूडा कॉलोनी हंसखेड़ा पारा के बेहद गरीब,असहाय,मजदूर,रिक्शा चालक, रेडी व फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाले गरीब परिवारों को संस्था की ओर से एक सप्ताह की रासशन किट दी गई। राहत किट में 5 किलो चावल, 5 किलोआटा, 1 किलो अरहर दाल, 1 लीटर सरसों का तेल, 1 किलो मिक्स दाल, 1 किलो नमक, ढाई सौ ग्राम चाय पत्ती, 1 किलो चीनी, सब्जी मसाला, सोयाबीन पैकेट इत्यादि समान सहित मास्क एवं सैनिटाइजर भी भेंट किया गया।

इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष निधि सूरी आहूजा ने बताया कि संस्था पिछले वर्ष प्रथम कोरोना वेव में 25 सौ परिवारों को इस तरह की राहत किट भेंट की जा चुकी है,उसके बाद द्वितीय वेब कोरोना में 4000 पैकेट का वितरण किया गया। उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए संस्था की अध्यक्ष निधि सूरी आहूजा ने पहले रेकी करवा जानकारी करी कि परिवारों को वाकई में क्या जरूरत है। तब 51 परिवारों को राहत किट दी गयी।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष निधि सूरी आहूजा, सचिव कुशराग चरन,यूनिवर्सल बुक शूप के ओनर गौरव प्रकाश,सुमन सूरी,पूनम सूरी,एकता भसीन,अवनी भसीन,काजी फराज अहमद,शंकर घटानी सहित संस्था के एवं सामाजिक लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here