अमर नायक एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री रहे श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्मोत्सव के अवसर पर आम *जनता के स्वास्थ्य लाभ हेतु “अटल स्वास्थ्य मेला का आयोजन दिनांक 23 व 24 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक डी०ए०वी० कालेज ग्राउण्ड, मोतीनगर नाका हिण्डोला लखनऊ में किया जा रहा है।
अटल स्वास्थ्य मेले में आम जनता के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार की व्यवस्था हेतु 20 से अधिक विभागों से सम्बन्धित चिकित्सा एवं उपचार की सेवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। इसमें कोई भी पुरुष या महिला, बच्चे एवं दिव्यांग आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकेंगें एवं उपचार की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। यह सभी सुविधाएं पूर्णतयः निशुल्क होंगी और इनके लिए पहले से किसी भी प्रकार के पंजीकरण अथवा फार्म आदि भरने की कोई पूर्व औपचारिकता नहीं करनी पड़ेगी।
अटल स्वास्थ्य मेला में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, संजय गांधी स्नातक चिकित्सा संस्थान, डा० राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान आदि अति विशिष्ट चिकित्सा संस्थानों के साथ-साथ 50 से अधिक निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम तथा स्वास्थ्य, समाज कल्याण, परिवार कल्याण और दिव्यांग कल्याण विभाग, प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम, मानसिक रोग, परिवार कल्याण आदि द्वारा सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जायेंगी।
अटल स्वास्थ्य मेले में मेडिकल के अतिरिक्त आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि लखनऊ नगर में पहली बार अटल स्वास्थ्य मेला का आयोजन श्री नीरज सिंह एवं नगर अध्यक्ष भाजपा के द्वारा जिलाधिकारी लखनऊ एवं मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ के सहयोग से वर्ष 2019 में आयोजित किया गया था जिसमे लगभग 7 हजार से अधिक लोगों
द्वारा निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया गया था। वर्ष 2020 में कोरोना काल के कारण आयोजन नहीं हो सका था, अब पुनः इसी टीम द्वारा पहले से भी बड़े पैमाने पर इसका आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ स्तर पर माननीय श्री राजनाथ सिंह जी, सांसद लखनऊ नगर एवं माननीय श्री कौशल किशोर जी, माननीय सांसद मोहनलालगंज के स्वास्थ्य कार्यक्रमों संबंधी निधि से भी वित्त पोषण सहायता ली जा रही है।
*कार्यक्रम में डा० दिनेश शर्मा माननीय उप मुख्यमंत्री* श्री आशुतोष टण्डन माननीय मंत्री नगर विकास, श्री बृजेश पाटक माननीय मंत्री विधि एवं न्याय, माननीया स्वाती सिंह जी राज्य मंत्री महिला एवं बाल कल्याण एवं माननीय श्री कौशल किशोर जी राज्यमंत्री नगर विकास भारत सरकार, माननीय विधायकगण श्री सुरेश तिवारी, डा० नीरज बोरा एवं श्री अविनाश त्रिवेदी जी की सहभागिता के साथ-साथ अनेक गणमान्य महानुभावों की भी रहेगी। सभी सेवाओं का समन्वय कार्यक्रम के आयोजक श्री नीरज सिंह, युवा नेता भाजपा एवं श्री मुकेश शर्मा नगर अध्यक्ष भाजपा द्वारा किया जायेगा और अटल स्वास्थ्य मेले से सम्बन्धित कोई विशिष्ट जानकारी या सहयोग हेतु इनसे सम्पर्क किया जा सकेगा।