एटीएम से पैसे चुराने वाले धरे गए साइबर सेल व क्राइम ब्रांच ने की गिरफ्तारी जब्त किया माल

0
111

लखनऊ। राजधानी में लगातार पुलिस को लोगों के एटीएम से पैसे निकाल जाने की सूचना मिल रही थी। जिसपर एसएसपी दीपक कुमार ने साइबर सेल व क्राइम ब्रांच को घटनाओं का खुलासा करने के लिए एक टीम गठित की थी। जिस पर क्राइम ब्रांच ने विश्वसनीय सूत्रों की सूचना पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया साथ ही उनके पास से घटना में इस्तेमाल किया हुआ माल भी बरामद किया।
एसपी पूर्वी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में मालूम चला कि ये सभी आरोपी भीड़ भाड़ वाली जगहों पर के एटीएम को निशाना बनाते थे साथ ही लोगों की मदद के बहाने उनके हाथों से एटीएम कार्ड लेकर क्लोनिंग मसीन की मदद से उसका क्लोन कॉपी तैयार कर उनके खातों से ऑनलाइन पैसों को चोरी कर लेते थे।पकड़े गए चारों मुल्जिम अनिल कुमार वर्मा उर्फ रिंकू पुत्र हृदय राम वर्मा, शुभम पांडेय पुत्र सत्यपाल, अमित सिंह पुत्र जय नारायण सिंह और हसन शाह पुत्र सलीम खान गोंडा के रहने वाले हैं।
वहीं एसपी पूर्वी ने बताया की पकड़े गए आरोपी अलग अलग जनपदों से कई बार जेल भी जा चुके हैं साथ ही बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि इनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पूंछताछ के बाद और भी खुलासा हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here