अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ में एन.सी.सी. इकाई तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में तथा लेफ्टिनेंट डॉ. सरिता सिंह के निर्देशन में आजादी के अम्रत महोत्सव के अंतर्गत 23वें कारगिल विजय दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में यू.पी. 19 गर्ल्स बैटेलियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दिनेश कनॉजिया जी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप-प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिसके पश्चात महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. बीना राय जी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कारगिल के ऑपरेशन विजय पर छात्राओं को वीडियो दिखाया गया, जिसके पश्चात एन.सी.सी. कैडेट्स ने देश भक्ति पर आधारित सामुहिक नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सभागार में उपस्थित सभी लोगों को भावुक कर दिया वहीं कैडेट कनिका शुक्ला ने देशभक्तिपरक गीत सुनाकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इसके पश्चात हवलदार स्टैनजिंग ने अपने अनुभव बताते हुए घाटी में ग्लेशियर के बीच में रहकर युद्ध करने में आने वाली दिक्कतों एवं उन्हें दूर करने के उपायों से जुड़ीं अपनी यादों को सांझा किया।
मुख्य अतिथि कर्नल दिनेश कनॉजिया ने बताया कि कारगिल युद्ध के समय वह कारगिल में ही थे इसलिए आज के दिन उन्हें वह समय पूरी तरह से वापस याद आ जाता है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि किसी भी परिस्थिति में हार न मानकर निरंतर अपने हक और अधिकारों के लिये लड़ते रहना चाहिए। कारगिल युद्ध से जुड़ी उनके अनुभवों को सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए और देशभक्ति की भावना से भर उठे। उन्होंने छात्राओं से कहा कि घाटी में न जाने कितने कितने समय हमें भूखा रहकर युद्ध करना पड़ता था इसलिये मैं सबको यही संदेश देना चाहता हूँ कि अन्न का अपमान हमें कभी नही करना चाहिए। यहाँ हम अन्न फेंक रहे होते हैं वहाँ हमारे सैनिक भाई भूखे रहकर देश की सेवा में लगे रहते हैं।
लेफ्टिनेंट डॉ सरिता सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करने के उपरांत राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम का समापन हो गया।