लखनऊ, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ में दिनांक 10 सितंबर, 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव एवं मिशन शक्ति के अंतर्गत महाविद्यालय के स्टूडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, स्पोर्ट्स क्लब एवं शारिरिक शिक्षा विभाग एवं लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में “कैरियर इन स्पोर्ट्स” विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित भूतपूर्व एग्जेक्युटिव डायरेक्टर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया,लखनऊ की श्रीमती रचना गोविल जी, भूतपूर्व भारतीय हॉकी के कोच और खिलाड़ी श्री सुजीत कुमार श्रीवास्तव तथा प्रिंसीपल स्पोर्ट्स कॉरेस्पॉन्डेंस,हिंदुस्तान से श्री अनंत मिश्रा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अन्य सम्मानित सदस्यों में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.बिना राय, डीन ऑफ स्टूडेंट्स डॉ प्रीती अवस्थी, शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यक्ष लेफ्टिनेंट (डॉ) सरिता सिंह, स्टूडेंट् वेलफेयर एसोसिएशन की सदस्य श्रीमती मौलश्री शुक्ला के साथ ही अन्य सभी शिक्षिकायें उपस्थित थीं।कार्यक्रम का आरम्भ दीपप्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके उपरांत प्राचार्या प्रो. बीना राय के द्वारा स्वागत-भाषण प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रचना गोविल ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद के उचित सामंजस्य को भी जीवन में आवश्यक बताया। उन्होंने स्पोर्ट्स के क्षेत्र में रोजगारपरक अवसरों से छात्राओं को परिचित कराया।
श्री सुजीत कुमार श्रीवास्तव जी ने खेल जगत में फिजियोथेरेपिस्ट, काइरोप्रेक्टिक, स्पोर्ट्स मेडिसिन, वित्त प्रबंधन, बी.पी.एड., डी.पी.एड आदि कोर्स करके कोच बनना, ट्रेनर बनना आदि क्षेत्रों में उपलब्ध रोजगारों के विषय में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि यदि खेल जगत में सम्पूर्ण ज्ञान, पूर्ण समर्पण एवं दृढ़ निश्चय के साथ प्रवेश करेंगे तो सफलता निश्चित ही मिलेगी।
कार्यक्रम के तृतीय मुख्य वक्ता श्री अनंत मिश्रा जी ने कहा कि अगर आपकी लेखन के साथ साथ खेलों में भी रुचि है तो आप खेल समाचार लेखन के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं। इसके साथ ही स्पोर्ट्स किट की इंडस्ट्री में स्पोर्ट्स के सामान के सप्लायर के रूप में भी आप स्वयं को स्थापित कर सकते हैं। अगर आपमें रचनात्मकता है तो आप स्पोर्ट्स में इवेंट मैनेजमेंट का काम भी शुरू कर सकती हैं तथा साथ ही मेडल, लोगो, ट्रॉफियों की डिजाइनिंग भी कर सकती हैं। एक न्यूट्रिशन के रूप में भी आप खिलाड़ियों का दिशानिर्देश कर सकती हैं।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इच्छा पटेल भी अपने माता-पिता के साथ उपस्थित थी। एक स्पेशल चाइल्ड होने के बाद भी इच्छा को उनके माता पिता ने जिस तरह आगे बढ़ाने के लिये संघर्ष और प्रयत्न किए और जिस तरह वेट लिफ्टिंग के क्षेत्र में इच्छा ने स्वयं को स्थापित किया, वह निश्चित ही काबिल-ए-तारीफ तो है ही साथ ही समाज के लिये प्रेरणास्रोत भी है।
लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन की श्रीमती रेणु चौधरी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करने के उपरांत राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम का समापन हो गया।