अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज एन॰सी॰सी॰ में भर्ती के लिए छात्राओं ने बहाए पसीने 

0
359

देश सेवा के भाव से ओतप्रोत , क़रीब 120 छात्राओं ने शनिवार को अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में देश की “सेकंड लाइन आफ डिफ़ेन्स” कहे जाने वाले एन॰सी॰सी॰ में भर्ती के लिए शारीरिक और मानसिक फ़िट्नेस का परिचय देने के लिए 19वी यू॰पी॰ गर्ल्स बटालियन द्वारा सम्पन्न कराए गए चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग किया। चयन प्रक्रिया कॉलेज की एन॰सी॰सी॰ अधिकारी लेफ़्टिनेंट( डॉ) सरिता सिंह और 19वी यू॰पी॰ गर्ल्स बटालियन के पी॰आई॰ स्टाफ़ हवलदार रूकसार अहमद की देख रेख में सम्पन्न कराई गयी। शहर के शैक्षणिक संस्थानों में एनसीसी की सीमित सीटें होने के कारण नए सत्र से एनसीसी कैडेट बनने के लिए युवा कड़े एप्टीट्यूट और फिजिकल टेस्ट से गुजर रहें हैं । 120 छात्राओं में से फिटनेस टेस्ट में लंबाई, दौड़, दंड बैठक के मानक पूरे करने वाली छात्राएं ही प्रवेश को लिए पात्र होंगी।सर्वप्रथम 400 मीटर की दौड़ से फ़िज़िकल टेस्ट का आरम्भ किया गया तदुपरांत अन्य शारीरिक प्रशिक्षण सम्पन्न हुए।

लेफ़्टिनेंट( डॉ) सरिता सिंह ने बताया कि 120 छात्राओं में से फिटनेस टेस्ट पास करने वाले छात्राएं ही प्रवेश के लिए पात्र होंगी। साथ ही उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी स्तर पर दाखिले में युवाओं को एनसीसी सर्टिफिकेट का वेटेज मिलता है और आर्मी ज्वाइन करने के लिए एनसीसी कैडेट को एंट्री लेवल पर प्राथमिकता भी मिलती है । भविष्य में एन॰सी॰सी॰ से मिलने वाली अपार सम्भावनाओं और नौकरियों में वेटेज के कारण युवाओं का एक बड़ा वर्ग एनसीसी ज्वाइन करने के लिए पसीना बहा रहा है । आपको बता दे अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में 19वी उत्तर प्रदेश वाहिनी की एन॰सी॰सी॰ संचालित है जिसने आर्मी के सीनियर विंग की भर्ती प्रक्रिया चल रही थी । 

 कॉलेज की प्राचार्या प्रोफ़ेसर बीना राय ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाये दीं। कॉलेज की एन॰सी॰सी॰ कैडेट सार्जेंट कनिष्का सिंह, लान्स कॉर्परल अंजलि राय , साक्षी सिंह , यामिनी पलरिया , तनीषा और गोल्डी यादव ने शारीरिक प्रशिक्षण सम्पन्न कताने में पूर्ण सहयोग रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here