मंदिरों में तैयारियां पूरी चौक के श्रीराम जानकी मंदिर में सुंदरकांड के साथ श्रीराम जप शुरू।..
मंदिरों में तैयारियां पूरी चौक के श्रीराम जानकी मंदिर में सुंदरकांड के साथ श्रीराम जप शुरू।…
लखनऊ। श्रीराम के प्रति आस्था और विश्वास की दास्तां हजारों साल पुरानी है। पांच अगस्त को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर के शिलान्यास को लेकर वहां की तर्ज पर लक्ष्मणनगरी में भी तैयारियां पूरी हो गई हैं। रामनगरी की तर्ज पर लक्ष्मणगरी को रोशन करने को लेकर समितियों की ओर से मंगलवार से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिर मठ के साथ ही घरों में भी दीपोत्सव का नजारा आम होगा।
जलेंगे रामनामी घी के दीपक
मनकामेश्वर मंदिर-मठ की ओर से आयोजन क क्रम शुरू हो गया है। मंदिर में जहां रोशनी होगी वहीं सोमवार से दीपकों में श्रीराम लिखने का कार्य शुरू हो गया। महंत देव्या गिरि ने बताया कि 500 साल संघर्ष के बाद मंदिर निर्माण का समय आया है। इसके चलते 501 रामनामी दीपक जलाए जाएंगे। श्रीराम मंदिर बनाने के संघर्ष को दीपकों के माध्यम से दिखाया जाएगा। श्रीराम के नाम के साथ 501 घी के दीपक के साथ ही मंदिर परिसर में 24 घंटे का श्रीराम जाप का आयोजन होगा। बुधवार को मंदिर परिसर में हवन यज्ञ के साथ दीपदान होगा।श्रद्धालुओं से भी मंदिर के साथ ही अपने घरों मेें 11 दीपक जलाने की अपील की गई है।
इनपुट आकाश श्रीवास्तव