अयोध्या में राममंदिर नहीं दशरथ का महल बनें : करणी सेना

0
93

आर्थिक आधार पर आरक्षण को लेकर पूरे देश में चलाएंगे अभियान
लखनऊ। श्री राजपूत करणी सेना ने शनिवार को राजधानी में आरक्षण को लेकर अभियान छेड़ दिया है और साथ ही राम मन्दिर मुद्दे को लेकर भी आग में घी डालकर माहौल बनाने की मुहिम शुरू कर दी है। प्रेस क्लब में वार्ता करते हुए श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने आरक्षण के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए और इसका लाभ स्वर्ण समाज के अतिनिर्धन लोगों को भी मिलना चाहिए। संविधान में हर दस वर्षो पर आरक्षण की समीक्षा होने की बात करते हुए मकराना ने कहा कि संविधान में हर दस साल पर समीक्षा होने की बात लिखी गयी है परंतु समीक्षा नहीं की जा रही है। पूरे देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण की मुहिम छेड़ने की बात करते हुए कहा कि करणी सेना गांव-गांव तक जा कर लोगों में आर्थिक आधार पर आरक्षण की अलख जगाने का काम करेगी और आने वाले दिनों में लाखों की संख्या में देश की राजधानी दिल्ली का घेराव कर सख्त संदेश केन्द्र सरकार को देने का काम करेगी। लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली घेराव करने की बात करते हुए महिपाल सिंह ने कहा कि पहले करणी सेना पूरे देश में माहौल बनाने का काम करेगी और इसके बाद संसद को संदेश देने का काम करेंगे। आगामी 10 अप्रैल को आरक्षण समर्थकों द्वारा भारत बंद में शामिल होने का स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि करणी सेना दलितों पिछडों की लड़ाई के खिलाफ नहीं है पर यदि कोई दलित का मुखौटा पहन कर हिन्दू देवी-देवताओं को अपमानित करने का काम करेंगे तो करणी सेना हर तरीके से विरोध करने में सक्षम है। फिल्म पद्मावती का विरोध पूरे एक साल तक चला पर घायल होने की बात तो दूर किसी को पट्टी तक नहीं बंधी लेकिन लोग करणी सेना पर हिंसक होने का अनर्गल आरोप लगाया करतें हैं।

आरक्षण को लेकर मैदान में उतरने के साथ ही श्री राजपूत करणी सेना ने राम मन्दिर मुद्दे को भी भुनाने का काम शुरू कर दिया है। प्रेस क्लब में वार्ता से ठीक पहले करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने नेता अमरनाथ मिश्र से गुप्त मुलाकात की है और इसके बाद ही उन्होंने राम मन्दिर मुद्दे पर आग में घी डालने का काम किया है। मकराना ने कहा कि भगवान राम का जन्म अयोध्या में राजा दशरथ के महल में हुआ था इसलिए अयोध्या में राम का मन्दिर नहीं बल्कि दशरथ का महल बनना चाहिए और इसको लेकर करणी सेना पूरे देश में अभियान चलाएगी।

जोधा-अकबर और पद्मावती के बाद श्री राजपूत करणी सेना ने एक बार फिर दो गरमागरम मुद्दों को एकसाथ छेड़ कर माहौल बनाने की कोशिश तेज कर दी है। हालांकि वार्ता के दौरान तेज तर्रार तरीके से बोल रहे महिपाल सिंह मकराना ने साफ कहा कि करणी सेना हिंसात्मक आन्दोलन में विश्वास नहीं रखती पर भाजपा से जुड़े होने के बाद भी उसे लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव में पटखनी दे कर करणी सेना अपनी ताकत दिखा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here