बीएड प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों को कोविड-19 से बचाने के लिए खास व्यवस्था की गई है। हर अभ्यर्थी को अंगूठे के निशान के लिए डिस्पोजेबल स्ट्रिप की व्यवस्था की जाएगी। …
लखनऊ : नौ अगस्त को होने वाली संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों को कोविड-19 से बचाने के लिए खास व्यवस्था की गई है। परीक्षा में शामिल हर अभ्यर्थी को अंगूठे के निशान के लिए डिस्पोजेबल स्ट्रिप की व्यवस्था की जाएगी, ताकि दूसरे की छुई हुई स्ट्रिप छात्र को न छूनी पड़े। इसके अलावा मुन्ना भाइयों को रोकने के लिए भी पैनी व्यवस्था की गई है। मॉनीटङ्क्षरग के लिए सात अगस्त को पर्यवेक्षक रुहेलखंड विवि आकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 से 12 और दोपहर 2 से शाम पांच बजे तक होगी। अभी तक परीक्षा से पहले अंगूठे का निशान लेने के लिए एक इंक पैड दे दिया जाता था। वर्तमान में कोविड-19 महामारी फैली है। अभ्यर्थी एक दूसरे के संपर्क में न हों, इसके लिए हर अभ्यर्थी के लिए डिस्पोजेबल स्ट्रिप की व्यवस्था की गई है।
अभ्यर्थी का चेहरा पढ़ेगा कैमरा : मुन्ना भाइयों पर नकेल कसने के लिए इस बार फेशियल रिकॉगनिशन की व्यवस्था की गई है। प्रवेश परीक्षा की स्टेट कोआर्डिनेटर प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि एडमिट पर जो फोटो होते हैं, कई बार साफ न होने की वजह से ठीक तरह अभ्यर्थी के चेहरे से मिलना नहीं हो पाता है। इसलिए फेशियल रिकॉगनिशन की व्यवस्था होगी। एक तरह से यह अभ्यर्थी का चेहरे को स्कैन कर रिकार्ड से मिलना करेगा।