UP BEd JEE 2020 प्रदेश के 73 जिलों में 1089 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। दो पालियों में आयोजित हो रही है बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा। …
लखनऊ। UP BEd JEE 2020: कोरोना संक्रमण काल के बीच प्रदेश स्तर पर सबसे बड़ी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 की पहली पारी की परीक्षा दोपहर 12 बजे समाप्त हो गई है। सेंटर से अभ्यर्थियों का बाहर निकलना शुरू हो गया।दूसरी पारी दोपहर तीन बजे होगी। इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों में कक्षों का सैनिटाइजेशन किया जाएगा। जिसके बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। बता दें कि वहीं अभ्यर्थी सुबह छह बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर आना शुरू हो गए थे। कई केंद्रों पर शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ती दिखाई दी। कहीं अभ्यर्थियों ने मास्क भी हटा रखा था। वहीं, परीक्षा केंद्रों के बाहर इक्का-दुक्का दुकानें खुली रहीं। राजकीय उप्र सैनिक इंटर कॉलेज में सुबह साढ़े छह बजे पांच से छह अभ्यर्थी पहुंचे। सुबह आठ बजे से अभ्यर्थियों का केंद्र के अंदर प्रवेश शुरू हुआ। अंदर अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग के बाद एडमिड कार्ड की चेकिंग के बाद उन्हें इंट्री दी गई। अभ्यर्थियों के पास मास्क और सैनिटाइजर को भी चेक किया गया। ठीक नौ बजे सभी परीक्षा केंद्र बंद हो गए। इसी बीच कुछ अभ्यर्थियों को टैम्प्रैचर 90 से ज्यादा होने पर रोका गया। हालांकि कहा गया कि उनके लिए भी थोड़ी देर में परीक्षा की व्यवस्था कराई जाएगी। प्रथम पाली के दौरान डीएम अभिषेक प्रकाश शिया पीजी कॉलेज पहुंचे। जहां उन्होंने परिक्षार्थियों के सीटिंग अरेंजमेंट को देखा साथ ही उनसे किसी भी तरह की परेशानी के पूछा। वहीं उन्होंने मॉनिटरिंग रूम में जाकर सारे कक्षाओं की व्यवस्था भी देखी।