लखनऊ
कोरोना काल में रविवार को संपन्न कराई जाएंगी बीएड प्रवेश परीक्षा
परिक्षार्थियों की सुविधा के लिए यातायात विभाग सक्रिय
परीक्षार्थियों के लिए निजी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को छूट
डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने संभाली कमान
परीक्षार्थियों को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी
कोविड 19 के मानकों का रखा जाएगा खासा ख्याल
कल बीएड की प्रवेश परीक्षा से है… ऐसे में राजधानी लखनऊ का ट्रैफिक विभाग काफी सक्रिय हो गया है… बता दें कि कल संपन्न होने वाली बीएड की प्रवेश परीक्षा को देखते हुए राजधानी लखनऊ की यातायात पुलिस ने सारी तैयारियां कर लीं है… ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े… चूंकि कोरोना के संक्रमण के चलते लॉकडाउन भी है… ऐसे में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए निजी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए छूट दी गई है… ताकि परीक्षार्थी अपने सेंटर पर समय से रिपोर्ट कर सकें… बता दें कि कोरोना के संक्रमण के चलते कोविड 19 के मानकों का खासा ध्यान रखा जाएगा… परीक्षार्थी को घर से लेकर इग्जाम सेंटर तक मास्क, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा… जिसको लेकर डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने यातायात को लेकर तमाम दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं… और उनके द्वारा लगातार तैयारियों की मॉनिटरिंग की जा रही है… ताकि किसी भी अभ्यार्थी को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो… गौरतलब है बीएड प्रवेश परीक्षा में लगभग 4 लाख 31 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे… और यह परीक्षा 73 जिलों में 2 पालियों में संपन्न कराई जाएगा… ऐसे में परीक्षार्थियों की सुविधा और कोरोना के संक्रमण से बचाव एक अहम विषय बन जाता है… वहीं बात करें लखनऊ की तो लगभग 35 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं… परीक्षा केंद्रों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सख्त नियम बनाए गए हैं… इस बार परीक्षा के लिए लखनऊ में कुल 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं…
रिपोर्टर- कुन्दन सिंह
*PLEASE SUBSCRIBE LIKE AND SHARE*
*कृपया हमारे चैनल को बैल आइकन दबा कर सब्सक्राइब लाइक और शेयर करें*