बाल चौपाल की सेहत पाठशाला में सांसद निधि से प्राप्त राशन सृजन फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद महिलाओं और लोगों को वितरित किया गया

0
240

सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने सृजन फाउंडेशन के सेवाकार्यों को सराहा ।

लखनऊ । लखनऊ के लोकप्रिय *सांसद एवं देश के रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह जी की तरफ से एवम उनके सुपुत्र नीरज सिंह के सौजन्य व महानगर लखनऊ के भाजपा अध्यक्ष मुकेश शर्मा के मार्गदर्शन में लखनऊ सांसद निधि से सृजन फाउंडेशन को प्राप्त राशन सामग्री जरूरतमंद लोगों को आज इंद्रपुरी कलोनी , भोलाखेड़ा क्षेत्र में *सृजन फाउंडेशन द्वारा अरुण प्रताप सिंह ( डायरेक्टर ) के संचालन और पुलिस सब इंस्पेक्टर व समाजसेवी अनूप मिश्रा अपूर्व* के कुशल संयोजन में वितरित की गयी। गरीब और मजदूर वर्ग की महिलाओं के लिये बाल चौपाल द्वारा आयोजित सेहत पाठशाला में सृजन फाउंडेशन द्वारा लखनऊ सांसद निधि से प्राप्त कच्चा राशन पैकेट ( आटा , दाल , चावल, नमक, तेल, सब्जी मसाला, चीनी, चाय की पत्ती और सब्जी आदि)पौष्टिक आहार के रूप में वितरण किया गया । इस अवसर पर सुप्रसिद्ध समाज सेवक एवम सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए आयरन, विटामिन, कैल्शियम , फ्लोरिक एसिड के सिरिप व टैबलेट्स के साथ केला, सत्तू, काढ़ा वितरण किया । अनूप मिश्रा अपूर्व ने कहा कि सृजन फाउंडेशन द्वारा कोरोना माहमारी के संकट में लॉक डाउन से अनलॉक तक गरीब, असहाय और मजदूर भाई – बहनों और उनके परिवार की निरन्तर मदद करते रहना अत्यंय सराहनीय और अनुकरणीय सामाजिक सरोकार है । अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा सृजन फाउंडेशन डायरेक्टर अरुण प्रताप सिंह , संस्था अध्यक्ष डा. अमित सक्सेना एवम उनकी टीम सदस्यों के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया* ।
कार्यक्रम में शामिल *पुलिस सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ( संरक्षक बाल -चौपाल), मनोज सिंह चौहान, डॉ अमित सक्सेना, कुंवर अंशुमान सिंह, सन्दीप शुक्ला, अरुण प्रताप सिंह, सुमित भौमिक, सुनील वर्मा ने राशन वितरण के बाद जरूरतमंद लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया और बचाव के उपायों को जीवन शैली में शामिल करने के लिये संकल्प दिलाया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here