बांस बल्ली के सहारे चल रही है बिजली की सप्लाई

0
107

शैलेश त्रिपाठी रिपोर्टर गोरखपुर सहजनवा तहसील क्षेत्र पालीl विद्युत उप केंद्र घघसरा के अंतर्गत पाली फीडर सुधार में धर्मदास पट्टी से होते हुए व्यापार एक 11000 बोल्ट की लाइन की सप्लाई बांस बल्ली के सहारे की जा रही है नतीजा यह है कि तार इतना नीचे आ गया है कोई भी जानवर आसानी से टच हो सकता है। विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ।

  हाईटेंशन तार के काफी नजदीक आने से राहगीरों व अन्य सभी को भारी तकलीफ उठानी पड़ रही है। शिकायत के बावजूद भी विभाग मौन साधे हुए हैं । तार ठीक नहीं किया गया तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग से कई बार शिकायत की गई, परंतु विभाग ध्यान नहीं दे रहा है । गांव के रिंकू शुक्ला, सत्य प्रकाश शुक्ला, दिवाकर शुक्ला, भीम शुक्ला, नितेश शुक्ला ने विभाग से जल्द विद्युत तार की व्यवस्था को सही करने की मांग की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here