सेंट जोजफ के आईसीएसई. एवं आईएससी. के मेधावी छात्रो का सम्मान समारोह हुआ
लखनऊ। सेंट जोजफ विद्यालय समूह के आई.सी.एस.ई. एवं आई.एस.सी. के मेधावी छात्र-छात्राओं को ठाकुरगंज स्थित शाखा के गौतम बुद्व सभागार में मेधावी सम्मान समारोह-2018 में बड़ी ही धूमधाम से सम्मानित किया गया। इस समारोह में मधावियों को साइकिलें, ट्राली बैग, एयर बैग, नकद पुरस्कार, छात्रवृत्ति के चेक, शील्ड, मोमेन्टो, मेडल आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डा0, नीरज बोरा ने उपस्थित होकर मेधावियों को अपने कर-कमलों से सम्मानित किया। इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथियों के रूप में जी0 बी0 पटनायक (रिटायर्ड आई0 ए0 एस0 एवं चेयरमैन उत्तर प्रदेश जल निगम), अरविन्द गुप्ता (भुतपूर्व सदस्य यू0 पी0 पी0 एस0 सी0), प्रो0 शीला मिश्रा (विभागाध्यक्ष, सांख्यिकी लखनऊ विश्वविद्यालय) उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त स्क्वाइडन लीडर (रिटायर्ड) राखी अग्रवाल एवं मेजर एस0 उनियाल ने विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होकर समारोह की गरिमा बढ़ाई।
अतिथियों का स्वागत सेंट जोजफ समूह की संस्थापक चेयरपर्सन पुष्पलता अग्रवाल ने बुके एवं स्मृति चिह्न प्रदान करके किया। तत्पश्चात समारोह विधिवत् शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान से हुआ। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तथा विद्यालय की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को पुरस्कार के रूप में साइकिलें, सूटकेस, ट्राली बैग, एयर बैग, ट्राफी, शील्ड तथा छात्रवृत्ति के चेक व प्रमाण-पत्र आदि प्रदान कर उनके माता-पिता सहित सम्मानित किया गया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि डा0 बोरा ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार देना भी विद्यालय के साथ परिवार की भी महती जिम्मेदारी है उन्होने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावियों की भूरि-भूरि सराहना की।
राजाजीपुरम शाखा की कक्षा-12 के छात्र अभिनव अस्थाना ने 96.25 प्रतिशत एवं के कक्षा-10 कीे छात्रा जाह्नवी सिहं ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। ठाकुरगजं शाखा की कक्षा-12 के छात्र अता अब्बास ने 95.75 प्रतिशत एवं के कक्षा-10 कीे छात्रा आश्का साहू ने 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इसके अतिरिक्त श्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार राजाजीपुरम शाखा के रजत श्रीवास्तव को कक्षा-12 के लिए एवं ठाकुरगजं शाखा की शताक्षी गुप्ता एवं मोहम्मद दानियाल को क्रमशः कक्षा-10 एवं कक्षा-12 को दिया गया। इस अवसर पर आईसीएसई के कुल 97 तथा आईएससी के कुल 66 मेधावियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधालय के प्रबन्ध निदेशक श्री राजेश अग्रवाल एवं श्रीमती सीमा अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को उनकी अभूतपूर्व सफलता के लिए शुभकामनाये दी और उनको प्रोत्साहित भी किया। विधालय प्रबन्ध निदेशक श्री अनिल अग्रवाल ने कहा कि ये पुरस्कार इन मेधावियों के उत्साहवर्द्धन के लिये हैं। इससे बढ़कर वह प्रेरणा है जो दूसरे विद्यार्थियों के लिये एक आदर्श स्थापित करेगी और इन मेधावियों द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलने के लिये प्रेरित करेगी। इस अवसर पर बोर्ड आॅफ डायरेक्टर अनुपम चैधरी एवं नम्रता अग्रवाल भी उपस्थिति थे।
इस अवसर पर, सभी शाखाओं के अध्यापकगण सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे। राजाजीपुरम शाखा की प्रधानाचार्या लीना मिश्रा ने भी सभी मेधावी छात्रों को उनके उत्कर्ष प्रदर्शन के लिये शुभकामनायें दी। अन्त में ठाकुरगंज शाखा के प्रधानाचार्य चाल्र्स जे0 ओस्टा ने मुख्य अतिथि, आंमत्रित अतिथियो तथा उपस्थित अभिभावकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुये सभी को धन्यवाद दिया।