बच्चों द्वारा  एक विशाल साईकिल रैली का आयोजन- विशेश्वरगंज बहराइच

0
111
पंकज कुमार गिरि वरिष्ठ संवाददाता बहराइच
 विशेश्वरगंज बहराइच।
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग विशेश्वरगंज व श्री सत्यनारायण शुक्ल साइंस शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में व नीति आयोग, पिरामल फाउंडेशन तथा ए प्लस परियोजना के सहयोग से विद्यालय के बच्चों द्वारा  एक विशाल साईकिल रैली का आयोजन किया गया।
साईकिल रैली रवाना होने से पूर्व एसडीएम डां. श्री उपाध्याय ने अपने सम्बोधन में कहा की आज के बच्चे ही कल के भविष्य है l जिनके माध्यम से स्वस्थ्य समाज की कल्पना किया गया है, उपजिलाधिकारी डां. संतोष उपध्याय, खण्ड विकास अधिकारी अमित मिश्रा व बाल विकास परियोजना अधिकारी दीपा गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखा कर साईकिल रैली को रवाना किया।
रैली के माध्यम से पोषण माह के अंतर्गत सैकड़ों बच्चों ने साईकिल रैली निकाल कर पोषण के संबंध में नारे लगाये, सही पोषण- देश रोशन-का नारा बुलन्द करते हुए विशेश्वरगंज बाजार से होते हुए बाईपास रोड से  ग्राम सभा कन्छर, जूनियर हाई स्कूल वापस लौटकर पर गोष्ठी के रूप में परिवर्तन हुई।
परियोजना अधिकारी दीपा गुप्ता ने हाथ धुलाई व शुद्ध पेयजल के विषय में बताते हुए किशोर-किशोरी के स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारियां उपलब्ध करवाई, रैली में ए प्लस परियोजना के ब्लाक समन्वयक जुबेर आलम ने किशोर किशोरियों को नीली आयरन की गोली व कृमी नाशक गोली का सेवन करने पर विशेष जोर दिए। नीति आयोग/पीरामल फाउंडेशन के ब्लाक परिवर्तन अधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने रैली /गोष्ठी का समापन करते हुए पोषण माह पर अपने सुझाव व्यक्त किये तथा कुपोषण मुक्त ब्लाक बनाने के टिप्स भी दिए l कर्यक्रम में विद्यालय प्रबन्धक गीता शुक्ला व शरद शुक्ल का सराहनीय सहयोग रहा।
 इस अवसर ए प्लस परियोजना के ब्लाक समन्वयक सइद अहमद ,डाक्टर आफरीन जहां, अर्श काउंसलर मुकेश गौतम, समाजसेवी संदीप सिंह, प्रेमचन्द दूवे, सुनील श्रीवास्तव, इंदु द्विवेदी, स्मृति द्विवेदी, पूजा पाठक, रोली तिवारी,  विकास पाठक, अनिल चौहान, अमित कुमार मौर्या, राजेश कुमार साहू, शिवम प्रजापति, विनय चौहान, आंचल त्रिपाठी, राधेश्याम शुक्ला, महिमा त्रिपाठी,  शिवा सरदार, संदीप सिंह सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक  मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here