विशेश्वरगंज/ बहराइच से पंकज कुमार गिरि की रिपोर्ट-
बिशेश्वरगंज में मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने कहा कि बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। जन्म से लेकर छह माह तक बच्चों को सिर्फ मां का दूध ही पिलाना चाहिए। उसके बाद बच्चों को दलिया, खिचड़ी, उबला फल देना चाहिए।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, बालविकास और पंचायती राज विभाग मुख्य रूप से कार्य करेगा।आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, एएनएम व आशा बहू, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग को आम लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि महिलाओं, बच्चों तथा किशोरियों को पोषण के बारे में बताए तथा बच्चों को सही समय पर टीका लगवाने को प्रेरित करें।कार्यक्रम को जिला कार्यक्रम अधिकारी जीडी यादव व मुख्य विकास अधिकारी अरविंद चौहान ने भी सम्बोधित किया।
इससे पहले जिलाअधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर स्वेत कबूतर व गुब्बारे छोड़े।कस्तूरबा गांधी की छात्राओं ने सरस्वती बन्दना की।जिलाधिकारी के साथ आए हुए जिले के अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया।ततपश्चात पोषण वाटिका का उदघाटन,बच्चों द्वारा की जाने वाली हैंडवॉश गतिविधि,रंगोली,रेसिपी काउंटर व एनीमिया कैम्प का अवलोकन किया।कार्यक्रम में सामूहिक भोज व बच्चों को गिफ्ट वितरण किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा ऊपरी आहार सम्बन्धी परामर्श प्रदर्शन हुआ।गर्भवती महिलाओं को पोषण किट एवं सहजन के पौधों का वितरण किया।’सही पोषण देश रोशन’ का नारा के साथ संगोष्ठी समाप्त हुई। कार्यक्रम में पयागपुर एसडीएम राम आसरे वर्मा,पी डी डी आर डी ए अनिल सिंह,बीएसए एस के तिवारी,बीईओ अशोक सिंह,बीडीओ एसपी सिंह सीडीपीओ दीपा गुप्ता , आंगनबाड़ी ,सेविका-सहायिका, सहित अन्य पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।