बडे़ हर्षल्लास के साथ मनाया गया समाज सेविका अपर्णा बिष्ट यादव का जन्मदिन

0
168


लखनऊ, आलमबाग तालकटोरा मोड़ विधानसभा कैंट में मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू समाजसेविका अपर्णा बिष्ट यादव का जन्मदिन बड़े हर्षल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर अपर्णा बिष्ट यादव को भगवा पगड़ी, शाल, पटटा पहनाते हुए तीस किलो फूलों की दो बड़ी माला पहनाते हुए अपर्णा लिखा हुआ एक-एक किलो के छः केक की कांटिग सेरेमनी, नोटों की माला पहनाते 45 किलों तहऱी भोज का वितरण अपर्णा दिष्ट यादव के हाथों से कराया गया। अपर्णा विष्ट यादव समाजवादी पार्टी से लखनऊ कैन्ट विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुकी है।


जन्म दिवस कार्यक्रम में अपर्णा यादव जी के पुराने सहयोगी, व्यापारी, पार्टी कार्यकर्ता’,बुद्धिजीवी वर्ग के लोगो सहित उ०प्र० के रायबरेली, फैजाबाद, अमेठी, जालौन, उन्नाव से आये लोगों ने उन्हें मुबारकबाद पेश की, तथा भारतीय गोरखा सेवा समाज, उ०प्र० लखनऊ के अध्यक्ष एवं महामंत्री जीवेश उपाध्याय ने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर (नेपाल) को चित्र भेंट किया। लोगो को संबोधित करते हुए अपर्णा बिष्ट यादव ने कहा कि देश व प्रदेश में जो सही काम करेगा मैं उसकं साथ हुँ । आप लोग इसी तरह अपनी बेटी को आर्शीवाद देते हुए एम०एल०ए० बनायें। जन्म दिवस कार्यक्रम कें आयोजक गौरव सिंह ने सभी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया, इस अवसर पर पूर्व एम०एल०सी० अरबिन्द त्रिपाठी (गुड्डू), गुरू अनूप घूसिया, मोहित शुक्ला , अमिषेक मिश्रा, निखिलेश वैश्य, तुषार मिश्रा, मनू ठाकुर, प्रवीन गुप्ता, राकेश जायसवाल, मो० मारूफ, आलिम सिददकी, ऊषा गोस्वामी, विवेक बलियान मेरठ, अखण्ड प्रताप सिंह रायबरेली, मोनू पाठक फैजाबाद, अमित यादव अमेठी, मानवेन्द्र यादव जालौन, धमैंन्द्र पटेल दादा उन्नाव, कोशलेन्द्र सिंह यादव (अकुंर) सरोजनी नगर, ताज खान, बबलू, कवलजीत सिहं, सरवन कश्यप, ओमकार चौरसिया आदि मौजूद रहते हुए अपर्णा यादव जी की दीर्घायु की कामना की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here