बहराइच के कस्तूरबा विद्यालय के सामने रखा ट्रान्सफार्मर धू धू कर जला, सहमे लोग

0
200

थाना क्षेत्र बिशेश्वर गंज अन्तर्गत कस्तूरबा विद्यालय के सामने सत्यनारायण शिक्षण संस्थान के बगल में बिना बेरिकेटिंग के जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर में सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई । तेज आवाज के साथ ट्रांसफार्मर में लगी आग से अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग की लपटों को देखते हुए सड़क पर आवागमन रोक दिया गया ।स्थानीय लोगों की माने तो आग लगने की सूचना जब फायर ब्रिगेड को देने के लिए फायर ब्रिगेड के नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो नंबर लगा ही नहीं। नंबर लगातार कवरेज क्षेत्र के बाहर बताता रहा । इसके बाद लोगों ने पुलिस को फोन कर ट्रांसफर्मर में आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद उप निरीक्षक राजकिशोर सिपाही विष्णू के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की सूझ बूझ व सक्रियता से आग फैलने पर काबू पाया गया।बाद में फायर ब्रिगेड भी पहुंचा जिससे शीघ्र आग बुझाने में सफलता मिली ।क्षेत्रीय निवासी विनय सिंह चुन्नू गुप्ता राधेश्यम शुक्ला काका सोनी अमरनाथ आदि लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रांसफार्मर को फाउंडेशन बनाकर रखा जाय तथा उसकी बेरिकेटिंग कराई जाय। बता दें कि महीनों पहले लोकभारती तहसील संवाददाता अमित पाठक नें इस ट्रांसफार्मर के फाउंडेशन व हादसे संबंधी खबर को ताबड़तोड़ प्रकाशित किया था और ब्यूरो चीफ हरीश वर्मा को संबंधित अधिकारियों ने जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर के फाउंडेशन हेतु आश्वस्त भी किया लेकिन ‘खबर निकली बात गयी आश्वासन मिला और मामला रहा ज्यों का त्यों’ । अगर तभी मामले को संज्ञान में ले लिया जाता तो आज ट्रांसफार्मर जला भी होता तो लोग इतना दहशत में नहीं आते जबकि दो विद्यालयों के बच्चे इसी ट्रांसफार्मर के करीब से निकलते है, खेलते है और वही रुक कर बात करते है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here