बहुजन समाज पार्टी 171 पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी कायम रज़ा जोकि पिछले 20 साल से चंदिया मऊ के प्रधान भी रह चुके हैं और 2012 में पीस पार्टी बख्शी का तालाब से विधायक का चुनाव भी लड़ चुके हैं, 2012 में ही कायम रज़ा खान बसपा में जुड़े । तबसे वह अपने छेत्र में लगातर समाजसेवा कर रहे हैं करोना काल मैं भी उन्होने लोगों को राशन और मैडिकल कैम्प लगवकर दवाईयां मुफ्त में बाटी और अब 2022 में कायम रज़ा खान जी को 171 पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी का टिकट मिला है इनका कहना है कि यह 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे और अपने पश्चिम विधानसभा की जनता की जो भी समस्याएं होंगी पानी लाइट की और भी कई परेशानियां उनको दूर करेंगे ।उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सर्वे करिए तो पता लगेगा कि वर्तमान सरकार कोई ने कोई भी कार्य नहीं किया है हर जगह जलभराव है राजधानी लखनऊ की सीट होने के बावजूद भी गली और नालों में बहुत दिक्कत है रास्तों में कीचड़ भरा है कहीं पर पानी की निकासी नहीं है तो कहीं पीने की पानी की दिक्कत है, कहीं सीवर की समस्या है , बहुत से ऐसे काम उन्होंने गिनवाये जो पूर्व और वर्तमान सरकार ने नहीं किए और उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर बहन मायावती की सरकार आती है तो फिर से नियम कानून के साथ-साथ जनता के लिए कार्य होगा और प्रदेश का विकास होगा और जनता का पूरा समर्थन बसपा के साथ है और उनका पुराना कार्य भी जनता ने देखा है इसलिए पूर्ण रूप से बसपा की सरकार बनेगी।
- ELECTION
- HEADLINES
- राज्य
- उ0 प्रा0
- जन समस्या
- सेवा संकल्प द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित हुई कला प्रतियोगिता