केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को राज्यसभा में बताया कि आश्रयगृह केंद्रों में पिछले एक साल में बाल यौन शोषण के मामले तीन गुना बढ़े हैं। ईरानी ने बताया राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पास 2018-19 में कुल 26 शिकायतें आई जिनमें सर्वाधिक 9 उत्तर प्रदेश से हैं। वहीं 2017-18 में आठ और 2016-17 में नौ शिकायतें आईं थीं।
केंद्रीय मंत्री ने उच्च सदन में बताया कि आयोग के पास बीते तीन वर्षों में बाल यौन शोषण की कुल 43 शिकायतें आईं हैं। ईरानी ने बताया कि मंत्रालय ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी कर बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने और उनके यौन शोषण के मामले में बाल देखभाल केंद्रों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने को कहा गया है।
Home सेवा संकल्प द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित हुई कला प्रतियोगिता बाल यौन शोषण के मामले आश्रयगृहों में तीन गुना बढ़े:स्मृति ईरानी