बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर तोड़ेने एवं भक्तों की हत्या के विरोध में ईको गार्डन में किया गया हरिनाम संकीर्तन

0
160

 

भक्तो द्वारा किया गया शांतिपूर्ण तरीके से हरिनाम संकीर्तन
भक्तो द्वारा किया गया शांतिपूर्ण तरीके से हरिनाम संकीर्तन

बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर तोड़े जाने एवं भक्तों की जघन्य हत्या के विरोध आज दिनांक 23 अक्टूबऱ को पूरे विश्व के 850 से ज्यादा मंदिरों के लाखों भक्तों ने एकसाथ शांतिपूर्ण तरीके से हरिनाम संकीर्तन करते हुए इस विरोध करने के क्रम में आज इस्कॉन लखनऊ मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्यामदास प्रभु जी के आव्हान एवं नेतृत्व में आज शाम ईको गार्डन (धरना स्थल पुरानी जेल रोड) पर बांग्लादेश में धार्मिक स्थलों को तोड़े जाने एवं हिंदुओं की हत्या का घोर विरोध हरि नाम संकीर्तन के द्वारा एवं हत्या किए गए

भक्तों की आत्मा की शांति हेतु कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि प्रदान की जिसमें इस्कॉन लखनऊ मंडल के बहुत से भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अपना विरोध दर्ज किया एवं मानवीय मूल्यों के लिये नेतृत्व करने वाले कई बड़े संगठन तथा संस्थाएं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,बजरंग दल,विश्व हिंदू परिषद, ब्रह्मकुमारी आर्ट ऑफ लिविंग, गायत्री परिवार आर्य समाज मंदिर के काई गणमान्य अतिथियों ने एवं उनके कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन में एकजुट होकर विरोध प्रकट किया।*
*इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्यामदास जी ने यह जघन्य हत्याकांड की घोर निंदा करते हुए कहा कि बांगलादेश में इस्कॉन मंदिरों को तोडे जाणे इस्कॉन मंदिर के संस्थापकाचार्य श्रील प्रभुपाद कि प्रतिमा को खंडित किये जाणे व भक्तों कि हत्या किये जाने के इस ह्रिदय विदारक घटना के दोषियों को उचित दंड एवं पीड़ित परिवारों के साथ न्याय की मांग की।*

अंत में अपरिमेय श्यामदास जी के नेतृत्व में सभी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ माननीय राष्ट्रपति भारत सरकार, माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार,माननिया राज्यपाल महोदया उत्तरप्रदेश, माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध प्रकट किया एवं मुख्य अतिथि लखनऊ मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी को ज्ञापन सौपा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here