भए प्रकट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी, बहरा की रामलीला में जन्में राम और कृष्णलीला में कान्हा

0
284


लखनऊ। राजधानी के आलमबाग, बरहा में चल रहे 64वें रामोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को दोपहर कृष्णलीला में कान्हा का जन्म हुआ और रात्रि में चल रही रामलीला में राम सहित चारों भाईयों के जन्म प्रसंग का मंचन किया गया। आयोजक श्री त्रिलोकेश्वर नाथ मंदिर एवं रामलीला समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रंजीव ठाकुर ने बताया कि ललितपुर से आई बजरंग
मण्डली द्वारा दोपहर में कृष्णलीला तथा रात्रि में रामलीला का मंचन किया जा रहा है। जहां एक ओर व्यास छक्की लाल श्रीमद्भागवत और रामचरितमानस का पाठ कर जनमानस को मधुर संगीत श्रवण करवा रहे हैं वहीं मण्डली के अध्यक्ष जयराम दास और मैनेजर रुपचंद जैन अपने 14 सदस्यीय दल के साथ अद्भुत लीलाओं का मंचन कर रहे हैं। समिति के महामंत्री रामभजन लोधी और शिवम ने बताया कि दूसरे दिन दोपहर और रात्रि में भगवान जन्म देखने के लिए पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चें भी आए जिनके लिए हर साल की तरह बड़ा और सुंदर पण्डाल सजाया गया है। कमेटी के विमल राज और विक्की ने बताया कि आज की रामलीला में प्रभु जन्म से लेकर मुनि विश्वामित्र के राजा दशरथ के दरबार में चारों भाईयों को वन ले जाने के लिए आने तक के प्रसंग का संगीतमय मंचन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here