बहराइच: उत्तर प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच राहत भरी खबर सामने आई है. बहराइच में कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला ने बेटे को जन्म दिया है. डॉक्टरों के मुताबिक, महिला और बच्चा दोनों बिल्कुल ठीक हैं. कोरोना पॉजिटिव महिला शहर के बक्शीपुरा इलाके की रहने वाली है. नौ महीने से उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. कुछ दिनों पहले महिला संक्रमित पाई गई थी. जिसके बाद उसे बच्चे में वायरस फैलने का डर सताने लगा था. लेकिन इस महामारी का प्रकोप बच्चे पर नहीं पड़ा है. CMS मेडिकल कॉलेज के डॉ. डीके सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित महिला का तीन डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल कॉलेज के लेबर रूम में प्रसव किया. ऑपरेशन के बाद महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. दोनों को लेबर रूम से वार्ड में शिफ्ट किया गया है.