बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत हुई कार्यशाला

0
185

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बिशेश्वरगंज ब्लाक सभागार में स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास की संयुक्त पहल पर कार्यशाला की गई। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सुभाष त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख बीना राज मिश्रा ने संयुक्त रूप से सरस्वती मां के चरणों में पुष्प अर्पण कर बेटियों को घर की दीप्ति की संज्ञा देते हुए विधायक सुभाष त्रिपाठी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शपथ दिलाई।अपने संबोधन में ब्लाक प्रमुख बीना राज मिश्रा ने कहा कि लिंगानुपात दर बढ़ाने व महिला सशक्तिरण के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की है बस जरूरत है लोगों को जागरूक करने की।इसी क्रम में कुपोषण रोकने के संबंध में किशोरियों की होमो ग्लोबिन की जांच भी स्वाथ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया गया। तथा बाल विकास परियोजना विभाग के द्वारा रेसिपी प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। रंगोली प्रतियोगिता में उत्तीर्ण किशोरियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख सच्चिदानंद पाठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी उत्कर्ष मिश्रा खंड विकास अधिकारी सरयू प्रसाद बाल विकास परियोजना विभाग के प्रभारी नूतन सिंह बीपीएम ममता मिश्रा, बीसीपीएम शकील अहमद संतोष तिवारी पप्पू पाठक अरविंद मिश्र सौरव बाबू अशोक कुमार मिश्र शिक्षा विभाग मोहन चन्द्र पांडे रमन आदि मौजूद रहे।

पंकज कुमार गिरि ब्यूरो चीफ बहराइच की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here