भारत और चीन के बीच झड़प में भारत के बीस जवान शहीद ,चीन की सेना को भी पहुंचा भारी नुकसान

0
145

भारत और चीन के बीच लद्दाख बॉर्डर पर मई से जारी तनाव अब काफी बढ़ गया है. सोमवार की रात को गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई. 6 जून को हुई बैठक में चीन ने वादा किया था कि वो अपने सैनिकों को पीछे हटाएगा, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. इसी के बाद जब भारतीय सेना चेकिंग के लिए पहुंची तो दोनों देशों के सैनिक आमने सामने आ गए. इस हिंसक झड़प में दोनों देशों की सेनाओं को भारी नुकसान हुआ है.

भारतीय सेना को कितना नुकसान हुआ?

गलवान घाटी में हुई इस हिंसक झड़प में भारत के कुल 20 जवान शहीद हो गए हैं. भारतीय सेना की ओर से देर रात को इस घटना पर विस्तृत बयान जारी किया गया. जिसके मुताबिक, 6 जून के समझौते के अनुसार गलवान घाटी के पास सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया जारी थी. जब भारतीय दस्ता बॉर्डर किनारे चीन की स्थिति को जांचने पहुंचा, तब दोनों देशों के सैनिकों के बीच भिड़ंत हो गई.

शुरुआत में एक कमांडिंग अफसर और दो जवानों के शहीद होने की बात सामने आई थी, लेकिन बाद में सेना ने जानकारी दी कि अन्य 17 घायल भी शहीद हो गए हैं, यानी कुल 20 जवान शहीद हुए.

चीनी सेना को कितना नुकसान हुआ?

ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारत को इस भिड़ंत में हानि हुई है, चीन को भी भारी नुकसान हुआ है. इस हिंसक झड़प में चीन के 43 सैनिक हताहत (मारे गए या घायल हुए) हुए हैं.

मंगलवार को ही चीनी सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्टर ने पहले पुष्टि की थी कि चीनी सेना को भी इस झड़प में भारी नुकसान हुआ है. लेकिन बाद में ग्लोबल टाइम्स ने इसकी पुष्टि करने से मना कर दिया. हालांकि, शाम होते-होते ग्लोबल टाइम्स के एडिटर ने इस बात को माना नुकसान हुआ लेकिन संख्या नहीं बताई गई.

ऐसा करीब 45 साल बाद हुआ है, जब भारत-चीन बॉर्डर पर किसी तरह की हिंसा या झड़प में इतनी जानें गई हों. चीन ने अब अपील की है कि भारत विवाद को छोड़ बातचीत की टेबल पर आए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here