भारत का सबसे तेज नेटवर्क ‘एयरटेल’ लेकर आया एप्पल वॉच सीरीज 3

0
195

· ग्राहक अब भारत के सबसे तेज नेटवर्क एयरटेल पर नवीनतम एप्पल वॉच सीरीज 3 (जीपीएस + सेलुलर) का अनुभव कर सकते हैं

· प्री-रजिस्ट्रेशन 4 मई को www.airtel.in पर लाइव होगा तथा वाच 11 मई को उपलब्ध होगी

· एयरटेल पोस्टपेड ग्राहक अपने ‘एयरटेल माइप्लान’ या ‘इन्फिनिटी प्लान’ पर सेलुलर सेवाओं को देख सकेंगे ।

लखनऊ, 25 अप्रैल, 2018: भारत के सबसे बड़े दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (‘‘एयरटेल’’) ने एप्पल वॉच सीरीज 3 (जीपीएस + सेलुलर) के भारत में लॉन्च के लिए एप्पल के साथ साझेदारी की घोषणा की हैं। ग्राहकों को एप्पल वॉच में बिल्ट-इन-सेलुलर सेवा मिलेगी तथा यह वॉच एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगी। एयरटेल ग्राहक भारत के सबसे तेज नेटवर्क ‘एयरटेल’ पर एप्पल वॉच सीरीज 3 का आनंद ले सकते हैं।

एयरटेल ग्राहकों को एक बार फिर नई तकनीक का अनुभव करने का मौका मिला है क्योंकि अब वह एयरटेल के सुपरफास्ट नेटवर्क पर एप्पल वॉच का अनुभव कर सकते हैं। एयरटेल ग्राहक अब अपने मोबाइल को साथ ले जाने की चिंता किए बगैर एप्पल वॉच का उपयोग कर सकते हैं।

एप्पल वॉच के लिए ग्राहक 4 मई, 2018 से एयरटेल वेबसाइट www.airtel.in पर पूर्व-पंजीकरण कर सकते हैं, और यह वॉच 11 मई, 2018 से एयरटेल ऑनलाइन स्टोर उपलब्ध होगी।

एयरटेल पोस्टपेड ग्राहक किसी भी एयरटेल माई प्लान या इन्फिनिटी प्लान पर एप्पल वॉच सीरीज 3 का लाभ उठाने के लिए पूरी तरह से अपने वर्तमान प्लान के साथ कनेक्ट हो सकते हैं।

एप्पल वॉच सीरीज 3 (जीपीएस + सेलुलर) में एक इलेक्ट्रॉनिक सिम होगा जिसका उपयोग ग्राहक के मौजूदा एयरटेल नंबर के साथ किया जाएगा। एप्पल वॉच सीरीज 3 आईफोन एस ई, आईफोन 6/6 प्लस, आईफोन 6एस/6 एस प्लस, आईफोन 7/7 प्लस, आईफोन 8/8 प्लस और आईफोन एक्स के लिए अनुरूप है। फोन को आईओएस संस्करण 11.3 या उससे ऊपर तक अपग्रेड करने की आवश्यकता होगी।

एप्पल वॉच सीरीज 3 (जीपीएस + सेलुलर) पर सेलुलर सेवा को सक्रिय करने के लिए, ग्राहकों को पहले आईओएस 11.3 और वॉच ओएस 4.3 में आईफोन अपडेट करने की आवश्यकता है, फिर आईफोन सेटिंग्स में जनरल > अबाउट में जाकर लेटेस्ट करियर सेटिंग को अपडेट करना होगा।

एप्पल वॉच सीरीज 3 (जीपीएस + सेलुलर) की अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें तथा एयरटेल अपने विशेष ऑफर्स के साथ जल्द आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here