भारत के 1.5 करोड़ स्मार्ट फोन ‘एजेंट स्मिथ’ वायरस

0
157

एंड्रॉयड मोबाइल फोन उपयोग करने वालों के लिए बुरी खबर है। दुनिया के 2.5 करोड़ एंड्रॉयड फोन ‘एजेंट स्मिथ’ नाम के एक वायरस की चपेट में आ गए हैं। यह वायरस बिना फोन यूजर्स की जानकारी में आए उसमें इंस्टॉल सभी एप्लिकेशन को हटाकर उनका संक्रमित संस्करण अपलोड कर देता है। साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी चेक प्वाइंट रिसर्च ने दावा किया है कि वायरस से संक्रमित करीब 1.5 करोड़ स्मार्ट फोन अकेले भारत में ही मौजूद हैं।
कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में इस नई तरह के वायरस की खोज करने का दावा करते हुए कहा कि उसने गूगल के साथ इस वायरस से निपटने के लिए काम किया है। कंपनी ने यह भी कहा कि इस रिपोर्ट के पेश किए जाने के समय तक गूगल प्ले स्टोर से सभी संक्रमित एप हटा दी गई थीं।

कंपनी के मोबाइल थ्रेट डिटेक्शन रिसर्च विंग के प्रमुख जोनाथन शिमॉनविच ने कहा कि इस वायरस ने मुख्य तौर पर हिंदी, अरबी, रूसी, इंडोनेशियाई भाषा का उपयोग करने वालों के मोबाइल फोन का निशाना बनाया है। इसके चलते ही इस वायरस से प्रभावित होने वालों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा है।

हालांकि पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत अन्य एशियाई देशों में भी इसका असर हुआ है। कंपनी का कहना है कि ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी इस वायरस से बड़ी संख्या में फोन संक्रमित हुए हैं। उन्होंने फोन यूजर्स को थर्ड पार्टी एप स्टोर से कोई भी एप्लिकेशन डाउनलोड करने से बचने की सलाह दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here