टीम इंडिया विश्व कप के आखिरी ग्रुप मैच में श्रीलंका को हरा अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम लीड्स में 12 साल बाद जीत का परचम भी लहराना चाहेगी। शनिवार को होने वाले अंतिम लीग मैचों के साथ यह भी तय हो जाएगा कि सेमीफाइनल में किन टीमों की भिड़ंत होगी।
..तो इंग्लैंड से होगी भिड़ंत
भारतीय टीम यदि अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंचती है तो सेमीफाइनल में उसकी भिड़ंत चौथे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड से होगी, जिसका अंतिम चार में स्थान लगभग पक्का है। लेकिन दूसरे स्थान पर रहने पर भारतीय टीम को तीसरे स्थान पर स्थित इंग्लैंड से भिड़ना होगा, जिसने उसे ग्रुप मैच में शिकस्त दी थी। ऐसे में भारतीय टीम शीर्ष पर रहकर न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल मैच खेलना चाहेगी।
Home सेवा संकल्प द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित हुई कला प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय समाचार भारत की नजर श्रीलंका को हरा पहले पायदान पर