भारत माँ के अमर सपूत सरदार ऊधम सिंह का आज शहीद दिवस है । वे भारत के एक महान क्रान्तिकारी थे । उन्हें 31 जुलाई , 1940 को लंदन में फाँसी दी गई थी । इस अवसर पर आज ‘ प्रेस क्लब ‘ लखनऊ में ‘ भारतीय संविधान संरक्षण संघर्ष समिति द्वारा एक ‘ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुँचकर उन्हें अपने ‘ श्रद्धा सुमन अर्पित किया । सभा को अनेक नेताओं ने सम्बोधित किया । उ 0 प्र 0 सरकार के पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के नेता श्री आर ० के ० चौधरी ने कहा कि ‘ जलियांवाला बाग नरसंहार के समय सर माइकल ओ डायर पंजाब का लेफ्टीनेंट गवर्नर था । रोलेट एक्ट के विरूद्ध पंजाब के क्रान्तिकारी आन्दोलित थे । ‘ ओ डायर ‘ ने क्रान्तिकारियों की ‘ नेशनल फीलिंग ‘ को कुचलने का संकल्प ले लिया था । ऊधम सिंह ने ब्रिटिश साम्राज्य को सबक सिखाने का संकल्प ले लिया था । ऊघम सिंह उन दिनों अमृतसर के अनाथालय में रहकर खालसा स्कूल में पढ़ते थे । उन्होंने ‘ जलियावाला बाग की घटना और निर्दोष भारतीयों को मरते अपनी आँखों से देखा था । लंदन के कैक्सटन हाल में घुसकर सरदार ऊधम सिंह ने 13 मार्च 1940 को सर माइकल ‘ ओ डायर ‘ को मौत के घाट उतार दिया था । उन्हें वहीं गिरफ्तार कर लिया गया और उनके विरूद्ध सेन्ट्रल क्रिमिनल कोर्ट ओल्ड बेली लंदन में मुकदमा चला । उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई । आज के दिन 31 जुलाई , 1940 को उत्तरी लंदन के पेन्टोनवेली जेल में फांसी के फंदे को चूमकर इंकलाब जिन्दाबाद व ब्रिटिश साम्राज्य मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए ऊधम सिंह ने फंदे को गले लगा लिया और झूल गये । भारत माँ के अमर सपूत शहीद ऊधम सिंह को हम नमन करते है और अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते है । 31 जुलाई , 2022 मो ० : 9415025584 9415024028 Ricey ( आर 0 के 0 चौधरी ) पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं नेता समाजवादी पार्टी
Home सेवा संकल्प द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित हुई कला प्रतियोगिता राष्ट्रीय भारत माँ के अमर सपूत सरदार ऊधम सिंह का आज शहीद दिवस