भारत माँ के अमर सपूत सरदार ऊधम सिंह का आज शहीद दिवस

0
259


भारत माँ के अमर सपूत सरदार ऊधम सिंह का आज शहीद दिवस है । वे भारत के एक महान क्रान्तिकारी थे । उन्हें 31 जुलाई , 1940 को लंदन में फाँसी दी गई थी । इस अवसर पर आज ‘ प्रेस क्लब ‘ लखनऊ में ‘ भारतीय संविधान संरक्षण संघर्ष समिति द्वारा एक ‘ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुँचकर उन्हें अपने ‘ श्रद्धा सुमन अर्पित किया । सभा को अनेक नेताओं ने सम्बोधित किया । उ 0 प्र 0 सरकार के पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के नेता श्री आर ० के ० चौधरी ने कहा कि ‘ जलियांवाला बाग नरसंहार के समय सर माइकल ओ डायर पंजाब का लेफ्टीनेंट गवर्नर था । रोलेट एक्ट के विरूद्ध पंजाब के क्रान्तिकारी आन्दोलित थे । ‘ ओ डायर ‘ ने क्रान्तिकारियों की ‘ नेशनल फीलिंग ‘ को कुचलने का संकल्प ले लिया था । ऊधम सिंह ने ब्रिटिश साम्राज्य को सबक सिखाने का संकल्प ले लिया था । ऊघम सिंह उन दिनों अमृतसर के अनाथालय में रहकर खालसा स्कूल में पढ़ते थे । उन्होंने ‘ जलियावाला बाग की घटना और निर्दोष भारतीयों को मरते अपनी आँखों से देखा था । लंदन के कैक्सटन हाल में घुसकर सरदार ऊधम सिंह ने 13 मार्च 1940 को सर माइकल ‘ ओ डायर ‘ को मौत के घाट उतार दिया था । उन्हें वहीं गिरफ्तार कर लिया गया और उनके विरूद्ध सेन्ट्रल क्रिमिनल कोर्ट ओल्ड बेली लंदन में मुकदमा चला । उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई । आज के दिन 31 जुलाई , 1940 को उत्तरी लंदन के पेन्टोनवेली जेल में फांसी के फंदे को चूमकर इंकलाब जिन्दाबाद व ब्रिटिश साम्राज्य मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए ऊधम सिंह ने फंदे को गले लगा लिया और झूल गये । भारत माँ के अमर सपूत शहीद ऊधम सिंह को हम नमन करते है और अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते है । 31 जुलाई , 2022 मो ० : 9415025584 9415024028 Ricey ( आर 0 के 0 चौधरी ) पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं नेता समाजवादी पार्टी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here