लखनऊ, भारतीय दोसर वैश्य महासंगठन का राष्ट्रीय सम्मेलन” लखनऊ के सहकारिता भवन के सभागार में बड़ी ही भव्यता एवं उल्लासपूर्ण महौल में पुर सम्पन्न हुआ। आजादी का अमृत महोत्सव सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रहे। अति विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद बनवारी लाल कछल, श्री जयप्रकाश गुप्ता सदस्य केन्द्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग नागपुर, मनीष गुप्ता उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड, मुख्य वक्ता गिरिजा शंकर गुप्ता भाजपा सहित उत्तर प्रदेश एवं भारतवर्ष के कई प्रमुख महानगरों से पधारे सेकड़ों वेश्य नेता उपस्थित रहे। ईश वन्दना एवं दीप प्रज्जवलन के उपरांत प्रांतीय अध्यक्ष सुनील गुप्ता एवं प्रांतीय महामंत्री श्याममूर्ति गुप्ता ने स्वागत समिति के साथ मंच पर उपस्थित सभी महानुभावों का माल्यार्पण किया एवं उन्हें अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये। उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को मुम्बई, नागपुर, दिल्ली, बिहार, कानपुर, फतेहपुर लखनऊ के विशिष्ट पदाधिकारियों द्वारा अंग वस्त्र भेंट किये गये एवं उन्हें 25 किलों की घाट बड़ी माला पहनाकर स्मृति चिन्ह दिया गया। स्वागत के उपरांत दोसर वैश्य समाज के नागपुर से पधारे वरिष्ठ नेता जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि महाराजा हेमचन्द्र विक्रमादित्य दोसर वैश्य समाज के अंतिम हिन्दू सम्राट थे। दोसर वैश्य हिन्दुस्तान ही नहीं संसार के अन्य कई देशों में विभिन क्षेत्रो में कार्य करते हुए समाज की सेवा में लगे हुए हैं। विभिन्न सरकारों द्वारा इस समाज को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठाने चाहिए। मैं उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय उप मुख्यमंत्री जी से निवेदन करता हूं कि श्यामलाल गुप्ता पार्षद की मूर्ति किसी चौराहे या पार्क पर लगाने का आदेश पारित किया जाये। पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वैश्यों के हित में वैश्य आयोग का गठन किया जाये। मैं दोसर वैश्य समाज की एकता की मशाल पूरे भारत वर्ष में जलाने के लिए सुनील गुप्ता को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित करने का प्रस्ताव रखता हूं। इस प्रस्ताव पर पूरे सदन ने करतल ध्वनि से सुनील गुप्ता को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया। व्यापारी कल्याण बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने झण्डा गीत को शैक्षिक पाद्यक्रम में शामिल करने की मांग की। गिरिजा शंकर गुप्ता ने अपने ओजस्वी उधबोधन में दोसर समाज को समाज सेवी ओर राष्ट्र सेवी समाज बताया। उन्होंने कहा कि यह समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़कर दबे-कुचले, लघु एवं मध्यम वर्ग के लोगों के लिए अनेकों कार्य कर रहा है। यह समाज गांवों-कस्बों एवं बाजारों में अधिकतर निवास करता है। मैं प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि इसे पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाये। सम्मेलन में डॉ0 धननन्जय गुप्ता, श्रीमती शशि गुप्ता, श्रीकांत गुप्ता लखनऊ, लक्ष्मी नारायण गुप्ता नागपुर, डॉ0 अशोक गुप्ता दिल्ली, डॉ0 पंकज गुप्ता रोहतक, विनोद गुप्ता फतेहपुर, जगदीश गुप्ता लखीमपुर, प्रमोद वेश्य बाराबंकी आदि वकक्ताओं ने भी सदन में अपने विचार प्रस्तुत किये। उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा एके उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वेश्य समाज के हितों के लिए अनेको कार्य किये हैं। दस लाख का दुघर्टना बीमा, पेंशन, मण्डी शुल्क में कमी , कानून व्यवस्था में सुधार, श्रम विभाग के. लाईसेंस को आजीवन बनाना जैसे अनेकों कार्य किये है। वेश्य समाज भाजपा का समर्थक रहा है। इस सदन में जो मांग-पत्र सुनील गुप्ता द्वारा मुझे दिया गया है मैं उसे पूरा करवाने का कार्य करूंगा। वैश्य सम्मेलन को धीरेन्द्र गुप्ता लखनऊ, पवन वैश्य बाराबंकी, रमेश गुप्त कानपुर, दिनेश गुप्ता उन्नाव, विमल गुप्ता लालगंज, नंदलाल आर्य बेतिया, रमेश चन्द्र गुप्ता मुंबई, रमेद्ध गुप्ता लखनऊ, डॉ0 ओमप्रकाश गुप्ता फतेहपुर आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन के अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने सभी को धन्यवाद देकर सम्मेलन का समापन किया। मंच का संचालन नगर अधयक्ष माननीय संगमलाल द्वारा किया गया।