लखनऊ, आज भारतीय गोरखा सेवा समाज उत्तर प्रदेश,लखनऊ की प्रथम मासिक बैठक होटल-कबीला,हजरतगंज लखनऊ में अध्यक्ष वेद बहादुर थापा, महामंत्री जीवेश उपाध्याय के नेतृत्व में संपन्न हुई।बैठक का संचालन एल.बी.एस.थापा (रमेश) ने किया। बैठक में सदस्यता अभियान, उत्तर प्रदेश में गोरखा परिवारों को ओबीसी का दर्जा दिए जाने की मांग की गई। उत्तर प्रदेश में निवास कर रहे करीब 15 लाख भारतीय गोरखा परिवारों का प्रकरण ओबीसी आयोग उत्तर प्रदेश में कई वर्षों से लंबित है। अध्यक्ष ने अपने संबोधन में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का धन्यवाद देते हुए पूरे उत्तर प्रदेश के गोरखा परिवारों को सदस्यता अभियान के माध्यम से जोड़े जाने पर जोर देते हुए।समाज की नीतियों का प्रचार-प्रसार करने को कहा तथा सभा के अंत में उत्तर प्रदेश के यश्यश्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से भी मुलाकात कर ओबीसी प्रकरण उनके संज्ञान में है। बैठक के माध्यम से पुनः मुख्यमंत्री से अपील करते है कि उत्तर प्रदेश में निवास कर रहे करीब 1500000 गोरखा परिवारों को ओबीसी का दर्जा दिया जाए एवं सरकार में भागीदारी करें।इस बैठक में समाज के उपाध्यक्ष गौरव सिंह,सी.बी.थापा,बी.वी.बिष्ट, हीरा सिंह,लक्ष्मण उपाध्याय,जगत राज थापा,पूरन बिष्ट,दीपिका सेन, विष्णु कोइराला,धन बहादुर थापा, शिवनारायण खनाल,संजय थापा, गोपाल श्रेष्ठ,पंडित जी सहित महिला कजरी तीज समिति की अध्यक्षा अमृता शाह,संगीता थापा,सावित्री खत्री,पवित्रा घोषाल,उर्मिला सिंह, राधा छेत्री,सुनीता थापा,सरिता खनाल,मैया देवी, सानू थापा, माया देवी, लक्ष्मी पांडे,तारा जी सहित शंकर घटानी,धन बहादुर थापा,महेंद्र राणा, युवराज पटेल,रूप बहादुर थापा,बीवी रोका, विष्णु प्रसाद कोइराला,निशा आचार्य,दीपांशु सिंह,अजय थापा,किशन बहादुर थापा,अमरदीप खत्री,मौजूद रहे!