भारतीय गोरखा सेवा समाज उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा तेलीबाग,नेपालगंज,लखनऊ में गोर्खा समुदाय का होली मिलन सम्पन्न हुआ।जिसमें लखनऊ व आस पास की जिलों के गोर्खा समुदाय के लोग इकट्ठा हुए। समाज के अध्यक्ष वेद बहादुर थापा ने सबको रंग गुलाल एवं माला पहनाकर स्वागत किया।महिलाओं ने नेपाली गाने पर नृत्य कर फूलों की होली खेली गयी। सभी गोर्खा समुदाय के लोगों में कोरोना कॉल के बाद पहली होली मिलन में सबक एकत्रित हुए सबके लिए गुजिया,पापड़ एवं भोजन की भी व्यवस्था की गई। होली मिलन कार्यक्रम के समापन में प्रदेशभर के 10 लाख गोर्खा समुदाय को राज्य सरकार से ओबीसी आरक्षण एवं गोर्खा कल्याण बोर्ड के गठन की मांग की,जिसके लिए जल्द गोर्खा समाज मा. मुख्यमंत्री,दोनों उपमुख्यमंत्री को एक बार पुनःपत्र लिखकर मांग करेगा। होली मिलन समारोह में जीवेश उपाध्याय, रमेश थापा, गौरव सिंह,शंकर घटानी, महिला अध्यक्ष अम्रता शाह,बी.बी. बिष्ट,मंदिर अध्यक्ष चंदन सिंह सहित समुदाय के सैकड़ों लोग शामिल हुए।