भारतीय पत्रकार महासभा का धरना प्रर्दशन

0
164

आज हम चाहे जितनी तरक्की क्यों न करले अगर हम अपने समाज को सुरक्षित और आजाद नही बना पा रहे है ।तो किस काम की ये तरक्की ये बडे बडे दावे जो हमारी बेटियों एक खुला आसमान नही दे पा रहा उनकी अपनी आजादी अपने सपनो को मारने पर मजबूर कर दे । अभी पिछले दिनो पहले जिस तरह सरकारी अस्पताल से घर लौट रही 27 वर्षिय डा0 प्रियंका रेडडी को उनकी स्कूटी का पंचर को बनवाने के बहाने कुछ दरिंदे उनके साथ हैवानियत की । 4 घंटो तक डा0 के साथ बलात्कार किया फिर उसका मूंह दबाकर उसकी हत्या कर उसके शव को अधजली अवस्था में हैदराबाद बैंगलुरू हाइवे पर फेंक देते है । इससे उनकी बीमार
मानसिकता का पता चलता हेै। आज इसी घटना के विरेाध मे भारतीय पत्रकार महासभा के सदस्य व पदाधिकारियों ने अपनी अवाज उठाई । महासभा के चेयरमैन हसनैन जाफरी डम्पी भईया प्रदेश प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह प्रदेश महामंत्री विरेन्द्र वर्मा मडण्ल प्रभारी जितेन्द्र शुक्ला मण्डल अध्यक्ष विवेक राय महानगर अध्यक्ष सैययद नइमल हसन रिजवी गोंसाइ्र्र अध्यक्ष राकेश कुमार सरोजनी नगर अध्यक्ष संजय तिवारी पदाधिकारी कवलजीत सिंह व लखनऊ से कई पेपर के पत्रकार एवं कई न्यूज के रिर्पोटर व ब्यूरो प्रधान सम्पादक मौजूद रहे । सभी ने इस घटना का कडा विरोध किया । सभी पदाधिकारियों की यह मांग कर रहे है आये दिन इस प्रकार की घटाऐ जैसे आम हो गई है । क्यो सरकार कोइ कडी कार्यवाही करती जिससे अपराधी इस प्रकार के अपराध करन में सौ बार साचे । सभी पदाधिकारियो का यही कहना था की सभी अपराधियो को जल्द से जल्द कडी से कडी सजा मिले ताकि भविष्य में इस तरह के अपराध हमारे समाज से खत्म हो सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here