भारतीयता का पैगाम देता है ‘चंगा भला मुण्डा’, एसिड अटैक विक्टिम्स को समर्पित किया गाना

0
98

पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में धमाल मचा रहा म्यूज़िक वीडियो

लखनऊ। म्यूज़िक वीडियो ‘चंगा भला मुण्डा’ की लॉन्चिंग के बाद शुक्रवार को राजधानी के शिरोज़ हैंगआउट में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें प्रोजेक्ट हेड अविनाश पाण्डेय, प्रोड्यूसर व क्रिएटिव हेड आलोक पाण्डेय, निर्देशक सौरभ शर्मा तथा सिंगर राय साहब ने म्यूज़िक वीडियो के बारे में पत्रकारों से खुल कर बात की।

‘चंगा भला मुण्डा’ के प्रोजेक्ट हेड अविनाश पाण्डेय ने म्यूज़िक वीडियो की थीम बतातें हुए कहा कि ये एक ऐसे नौजवान की कहानी है जो गाँव से शहर आता है और शहर का ही हो कर रह जाता है। चण्डीगढ़ में दोस्तों के बीच फिल्माए गए फनी और हल्के-फुल्के म्यूजिक वीडियो ने 31 जुलाई को लॉन्च होने के बाद कुछ ही घंटो में पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में धमाल मचा रखा है। हर गली या चौराहे पर इस गाने को लोग देख रहे है और लाजवाब तेजी के साथ यह लोगों के दिलों में उतरता जा रहा है।

प्रोड्यूसर व क्रिएटिव हेड आलोक पाण्डेय ने बताया कि इस कहानी में चण्डीगढ़ पहुंचे युवक की मुलाकात एक मॉडर्न लड़की से होती जिस पर वो फ़िदा हो जाता है। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन मिनट के म्यूजिक वीडियो को टी-सीरीज ने लॉन्च किया है जिसे लोग हाथों-हाथ ले रहे है। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को इस म्यूजिक एकल गीत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया गया था जिसके बाद यह हर घंटे दर घंटे लोकप्रिय होता जा रहा है।

‘चंगा भला मुण्डा’ के निर्देशक सौरभ शर्मा ने कहा कि यह नौजवान शहर के नौजवानों की वो कहानी कह रहा है जिसे अभी तक किसी ने नहीं कहा है। यह म्यूजिक वीडियो यारों-दोस्तों के लिए कुर्बान होने की बात कहता है और साथ ही भारतीयता का दमदार पक्ष दर्शकों के सामने रखता है। चण्डीगढ़ में जिस मॉडर्न लड़की पर उसका दिल आ जाता है उसे वह मॉडर्न कपड़ों में गाँव ले जाता है पर घरवाले उसे स्वीकार नहीं कर पाते है पर अगले दिन जब उसी युवती को वह परम्परागत भारतीय परिधान पहनवा कर ले जाता है तब वह स्वीकार्य कर ली जाती है।

‘चंगा भला मुण्डा’ के राइटर, सिंगर, एक्टर और संगीतकार राय साहब ने कुछ पंक्तियाँ गुनगुनाते हुए कहा कि यह म्यूज़िक वीडियो नौजवानों को इस लिए लुभा रहा है क्यूंकि कहीं ना कहीं लोग आज भी ट्रेडिशनल चीजों को पसंद करते है। गाँव के लड़के का चण्डीगढ़ आ कर यारों-दोस्तों में मशगूल हो जाना, प्यार-मोहब्बत और फिर घरवालों की मंजूरी मिलना इस वीडियो के ऐसे मोड़ है जहाँ आज का युवा अपने को खुद खड़ा हुआ पाता है।

चंगा भला मुंडा की टीम ने जब शिरोज़ हैंगआउट में एसिड अटैक विक्टिम्स को देखा तो उनके साथ फोटोज खिंचवाई और अपने म्यूजिक वीडियो को उनको समर्पित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here