भ्रष्टाचार के खिलाफ दहाड़ेगा भोजपुरी “बब्बर”, लखनऊ में शूट की जाएगी फिल्म भोजपुरी फिल्म “बब्बर”

0
94

लखनऊ। आम भोजपुरी फिल्मों के ठाकुर और चोली की कहानी से हटकर “बब्बर” ऐसे नायक की कहानी है जो शहर में भ्रष्टाचार के खिलाफ काल बनकर टूटता है। इस फिल्म का नायक यूं तो 22 साल का एक साधारण युवक है वहीं बब्बर ऐसा किरदार है जो समाज की बुराइयों के खिलाफ अपने तरीके से निपटता है। इस फिल्म की शूटिंग मंगलवार 5 मई से शुरू हो गई। इस फिल्म की शूटिंग पूरे जून महीने में लखनऊ और आसपास के इलाकों में चलेगी। यह जानकारी फिल्म के निर्देशक चंदन उपाध्याय ने प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।

विराज फिल्मस इंटरटेनमेंट के बैनर तले शूट होने “बब्बर” के निर्देशक चंदन उपाध्याय की इससे पहले की हिट भोजपुरी मूवी “आवारा बलम” जहां पूरी तरह से रोमांटिक और एक्शन फिल्म थी वहीं पहली बार वह शहरी भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन पैक्ड फिल्म “बब्बर” शूट करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड की तर्ज पर प्रभावी इफैक्ट वाली यह फिल्म पूरी तरह से लोगों को स्वस्थ्य मनोरंजन पेश करेगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश फिल्म बंधु की भी प्रशंसा की उनके अनुसार इससे प्रदेश में स्तरीय फिल्में शूट होने के अवसर मिल रहे हैं।

फिल्म के प्रड्यूसर विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग जनेश्वर और अम्बेडकर पार्क के अलावा बंथरा, आशियाना, सरोजनी नगर में भी की जाएगी। इसमें विवाह गीत के अलावा, आइटम नम्बर, रोमांटिक सांग और इमोशनल सांग भी है। इसके दो गाने बैंकाक में भी शूट किये जाएंगे। “बब्बर” फिल्म इस साल दुर्गोत्सव में सिनेमाघरों में देखी जा सकेगी। इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के इमरान हाशमी कहे जाने वाले ‘रब्बा इश्क ना होवे’फेम अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू हीरो की भूमिका में होंगे। उनके बड़े भाई का किरदार विजय कुमार गुप्ता अदा करेंगे। फिल्म में तनुश्री और मोहिनी घोष नायिकाएं होंगी। तनुश्री और अरविंद अकेला की जोड़ी “आवारा बलम” फिल्म में पहले ही हिट हो चुकी है। विलेन की भूमिका में संजय पाण्डेय होंगे वहीं बृजेश त्रिपाठी व दिनेश तिवारी भी अहम भूमिका में दिखेंगे।

“बब्बर” फिल्म के मीडिया प्रभारी पवन दुबे ने बताया कि फिल्म का मधुर संगीत अविनाश झा घुंघरू ने निर्देशित किया है। फिल्म के गाने मनोज मतलबी, मुन्ना दुबे, सुमित चंद्रवंशी, अजीत मंडल ने लिखे हैं। “बब्बर” की पटकथा भी चंदन उपाध्याय ने लिखी है। जबरदस्त डायलॉग्स राजेश पाण्डेय ने लिखे हैं तो जोशीला एक्शन हीरा यादव का प्रोडक्सन मैनेजर अमित राज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here