लखनऊ 19 जून 2022 को ए पी सेन कॉलेज मे अध्यापक और छात्र मीट (पुरातन छात्र सम्मेलन) का आयोजन किया गया।
आज कॉलेज मे कई पुरानी छात्राओ ने अपने कॉलेज के जीवन को याद किया और खूब मौज मस्ती की ।इस सम्मेलन मे 1976 बैच से
लेकर 2021 तक के छात्रने भाग लिया ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव और पुरातन छात्रा
डॉ अनुराधा विनायक एसोसिएट प्रोफेसर प्राचीन भारतीय इतिहास बीएसएनवी कॉलेज ने। दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।उनके साथ
काकोली चटर्जी ,सुनैना चोपड़ा 1976 बैच ने मिलकर सरस्वती माता को पर पुष्प अअर्पित कर ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त
किया ।पूजा वर्मा ने 2018 बैच ने हेमा वीणा वादनी सुहासिनी प्रणाम बार-बार हे मां ‘गाकर माहौल को भक्ति पूर्ण बना दिया।
राम वंदना के भावपूर्ण और भक्तिमय कथक नृत्य की प्रस्तुती मीशा रतन द्वारा की गई । नृत्य इतना भावपूर्ण था कि हॉल मे
सभी ने खड़े होकर एक स्वर मे तालियो के साथ अपनी प्रशंसा व्यक्त की ।सानिया आरजूने स्वागतम अथ स्वागतम गीत गाकर
सभी अतिथियो का स्वागत किया ।इशिका और खुशी यादव ने’बरसो रे मेघा ‘नृत्य करके उमस भरे माहौल मे उत्साह भर दिया ।
इसी क्रम मे पुरानी छात्रा दिल्ली सेआई श्रीमती प्रीती आज 30 साल बाद कॉलेज आ कर बहुत खुश थी ,वह विशेष रुप से
इस मीट के लिए दिल्ली से आई और बहुत खुश थी।मीनू,किरण टॉक, पाली ,पूनम तिवारी ,सुरभी `सिह, पूजा चौबे,हेमलता,
प्रिया टोक, वंदना ,मणि द्विवेदी, सुनैना ने अपनेकॉलेज के दिनो को याद किया और अपने अनुभव को साझा किया । प्राचार्य
प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने सभी पुरानी छात्राओ का स्वागत करतेहुए इस भीषण गर्मी मे भी हॉल के भरा होने पर प्रसन्नता जताई
और महाविद्यालय मे सभी आने के लिए उनका धन्यवाद दिया और भविष्य मे ओल्ड स्टुडेंट संगठन के माध्यम से महाविद्यालय से
सक्रिय रुप से जुड़े रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर कॉलेज की पुरानी शिक्षिकाओ डॉअमर लता अग्निहोत्री, डॉ सरोज
मिश्रा , डॉ शिवानी दुबे, डॉ माधुरी मिश्रा ने प्रोजेक्टर के स्क्रीन पर पुरानी छात्राओ को आशीर्वाद दिया ।अपनी पुरानी शिक्षिकाओ को
देखकर पूरा हॉल तालियो से गुंजायमान हो गया। किर्ति सक्सेना और पूजा प्रजापति के भोजपुरी गीत ‘पिक्चर देखूंगी ‘पर नृत्य करके
बिहार की झलक दिखाई। गया।पुरानी छात्राओ मे मणि द्विवेदी, पूजा वर्मा, श्रेया कुमारी ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया । मोहनी `सिह के मिले जुले गीतो की श्रंखला ने सभी पुरातन छात्राओ को देर तक नृत्य के साथ झुमाया ।। कार्यक्रम का कुशल संचालन कीर्ति सक्सेना और मिशा रतन ने किया ।डॉ मोनिका
श्रीवास्तव,माधुरी यादव के नेतृत्व मे कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपादित हुआ डॉ P।रिचा मुक्ता, डॉ मंजरी `सह ,डॉ मंदाकिनी
राय ,डॉ रश्मि श्रीवास्तव ,चंद्रकला , वैशाली मीनाक्षी शुकला , डॉ दीपशिखा सहित सभी प्रवक्ताओं ने पुरातन छात्राओ के लिए
खुशनुमा माहौल बनाया ।अंत मे निधी अग्रवाल ,प्रज्ञा कौशल ,संगीता ने गीत- संगीत की अविरल धारा मे मे आयी हुई सभी छात्राओ को उनके पुराने दिन याद कराके सभी के बीच एक अनदेखा अनसुना प्रेम बढा दिया । आज के कार्यक्रम का उद्देश्य यही है की हम वर्ष मे एक बार मिल कर यादो के नदिया मे बहे भी और दुर होकर भी एक दुसरे के करीब रहे । अश्रु , प्रेम, निकटता , प्यार, यादो के साथ पुन: मिलने के वादे के साथ महाविद्यालय के प्रांगण से सभी ने गले लग फोन नंबर का आदान प्रदान करके विदा ली ।।