बिजली कटौती पर कारोबारियों ने किया प्रदर्शन
उमस बढ़ने के साथ शहर में बिजली कटौती बढ़ गई है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 50 से ज्यादा इलाकों बिजली कटौती रही। लेसा के अधिकारी किसी भी तरह की कटौती से मना कर रहे है लेकिन अधिकारियों के पास इस बात का जवाब नहीं है कि फॉल्ट एक निश्चित समय के लिए ही कैसे होता है।
मंगलवार दिन से बुधवार सुबह तक शहर में फैजाबाद रोड, नाका, भूतनाथ, अमीनाबाद, इंदिरा नगर, गोमती नगर, वृंदावन कॉलोनी, बालागंज, फैजुल्लागंज, विकास नगर सेक्टर तीन , राजाजीपुरम, जानकीपुरम, अलीगंज समेत 50 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटने से कस्टमर की परेशानी बढ़ गई है। व्यापारी नेता पवन मनोचा के नेतृत्व में कारोबारियों ने कैसरबाग के पास बिजली कटौती से नाराज होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बिजली कटने से कारोबार चलाना मुश्किल हो गया है।
इंदिरा नगर फैजाबाद रोड के कारोबारी इकबाल ने बताया कि पिछले कई दिन से 30 से 45 मिनट के लिए पूरे दिन में 5 से 5 बार बिजली कटती है। इसको लेकर एचएएल सब स्टेशन पर फोन किया जाता है कि तो जानकारी मिलती है कि फॉल्ट हुआ है। हालांकि यह फॉल्ट कहां हुआ है इसकी जानकारी कोई भी उपलब्ध नहीं करा पाता है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर हमने लेसा अधिकारियों से बात की है । जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो कारोबारी बाजार बंद करने को विवश होंगे।
बिजली कटने पर पहले भूतनाथ में भी हो चुका प्रदर्शन
यहियागंज में जेई को किया गया था सस्पेंड
पिछले दिनों ऐसे ही यहियागंज में 7 घंटे से ज्यादा समय तक बिजली कटने वपर जेई को सस्पेंड कर दिया गया था। कारोबारियों ने यहां भी दुकान बंद कर हंगामा किया था। उसके बाद मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी को मौके पर जाना पड़ा था। पता चला कि ट्रांसफॉर्मर खराब है। उसके बाद जेई को लापरवाही बरतने के लिए सस्पेंड किया गया था।
यहां भी हो चुका प्रदर्शन
भूतनाथ में 30 घंटे तक बिजली कटने पर 26 जून को प्रदर्शन किया था।
इंदिरा नगर सेक्टर 11 शंकर पूरी कॉलोनी में लाइट नहीं आने पर 29 जून को उपकेंद्र पर हंगामा।
अलीगंज में बिजली नहीं आने पर 29 जून को देर रात छात्रों ने पुरनिया उपकेंद्र पर हंगामा किया।