बरेली– फरीदपुर तहसील क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से लोग हुए परेशान, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, भुता और कुआं डांडा क्षेत्र की 12 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही। विद्धुत विभाग द्वारा हवा जोर चलने का बहाना बनाकर कटौती की जा रही है। क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र पर कर्मचारियों की बहु तादात में नियुक्ति होने के बाद भी गुरुवार सुबह से ही शाम 6:00 बजे तक नगर क्षेत्र से लेकर देहात क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई वहीं जानकारी करने पर पता चला कि दिन में तेज हवा चलने के कारण विधुत आपूर्ति ठप रही। क्षेत्र के लोंगो का कहना है कि विद्युत उप केंद्र पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आए दिन लोकल फाल्ट होते रहते हैं, और कर्मचारी जानबूझकर बिजली की कटौती करते हैं। बिजली कटौती में बरेली जनपद में फरीदपुर तहसील क्षेत्र के सारे विद्युत उपकेंद्र नम्बर वन पर है। कर्मचारी बहाना बनाकर विद्युत कटौती कर देते हैं जिससे उमस भरी गर्मी में क्षेत्र वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शासन के रोस्टर के हिसाब से लोगों को बिजली नही मिल पा रही है। लापरवाह कर्मचारी अपनी कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं कर रहे है जिससे क्षेत्र वासियों में बिजली विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश है।
रिपोर्ट आदेश तिवारी बरेली