भाजपा उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखों की बैठक में सभी से से परिचय प्राप्त किया और आगामी चुनाव में भाजापा को बड़ी जीत दिलाने के मंत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने बूथ के वोटरों के साथ निरंतर व्यक्तिगत संपर्क व संवाद बनाए और सरकार की योजनाओं व किए गए कार्य को जन-जन तक पहुंचाएं। पन्ना प्रमुखों को पन्ना समिति बनाने के लिए भी कहा।
पंडित दीनदयाल जी की जयंती के अवसर पर उनका स्मरण करते हुए कहा कि हम सभी को यह ध्यान होगा कि जब जनसंघ पार्टी बनी उस पार्टी का संविधान नही था निशान नहीं था और न ही संविधान की पुस्तिका थी दीनदयाल जी ने नीति और सिद्धांत तय किए और ऐसे पौधे को डॉक्टर मुखर्जी की उपस्थिति में रोपा था जो आज भारतीय जनता पार्टी के विशाल वृक्ष के रूप में आज हमें दिखाई देता है इसके पीछे दीनदयाल जी का खून पसीना था। पंडित जी ने जो फाउंडेशन तैयार किया है जो नीव डाली थी उसी का परिणाम है कि आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है आज हमारे 14 करोड़ सदस्य के साथ विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। हमारे पास सबसे अधिक सांसद है देश के अंदर सौ से ज्यादा एम एल सी है। 1516 एनडीए के हमारे पास विधायक हैं। 17 राज्यों में एनडीए की सरकार है इसके पीछे अगर किसी का खून पसीना है जिनका बलिदान है ऐसे दीनदयाल जी उपाध्याय के जन्मदिन के अवसर पर हम लोग यहां इकट्ठे हुए हैं आज देश के अंदर इतनी बड़ी संख्या में हमारे कार्यकर्ता है पंडित दीनदयाल जी ने कार्यकर्ताओं का निर्माण का कार्य किया पंडित दीनदयाल जी ने हमें एकात्म मानववाद का दर्शन दिया हमें अंतोदय की कल्पना दी। देश को मजबूत बनाना हैऔर देश मजबूत कब बनेगा जब गांव मजबूत होगा और जो हमारे देश के गरीब है जो कमजोर आदमी हैं हम उनको मजबूत बनाएंगे दीनदयाल जी ने कहा कि जब हम कोई भी योजना का निर्माण करेंगे तो इस योजना का लाभ गरीब को भी मिले और उन्होंने हमे एकात्मवाद व अंतोदय दिया यह सब दीनदयाल जी के विचारों की स्थिति से पैदा हुआ है ।
अटल बिहारी वाजपेई देश के प्रधानमंत्री बने कई राज्यों में हमारी सरकार बनी अंतोदय की परिकल्पना को हमारी सरकारों ने लागू किया। इस धरती पर एक ऐसे व्यक्ति ने जन्म लिया जिसका जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा गांव गरीब के बीच में गुजरा और चाय की दुकान से देश के प्रधानमंत्री बन कर अंतिम व्यक्ति के विकास करने का काम नरेंद्र मोदी जी ने किया। पहले सरकार के प्रधानमंत्री जाते थे तो वाइट हाउस में वेटिंग रूम में बैठना पड़ता था पर आज इस गरीब के बेटे ने हिंदुस्तान की ताकत का परिचय इस प्रकार से दिया कि आप जब हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री जाते हैं तो वाइट हाउस दरवाजे खोल कर सड़क पर आकर उनका अभिवादन करते हैं यह दीनदयाल जी का सपना था कि हिंदुस्तान को स्वाभिमान बनाना ताकतवर बनाना यह नरेंद्र मोदी जी ने पूरा किया।पहले देश का काफी हिस्सा अंधेरे में डूबा हुआ था, देश दुनिया का सिरमौर कैसे बनेगा करोड़ों के घरों में बिजली नहीं थी,उत्तर प्रदेश की 127000 गांव में करोड़ों लोगों के घरों में रोशनी नहीं थी, दीनदयाल जी का सपना था गांव को मजबूत बनाना गरीब को मजबूत बनाना योगी जी और मोदी जी की सरकार में हिंदुस्तान के घरों में और गरीबों के घरों में प्रकाश देने का काम किया। मोदी जी ने हमारे देश की करोड़ों माताओं के आंसू पोछने का काम किया है हमारी माताएं जब लकड़ी पर घर पर खाना बनाती थी तो आंसू निकलते थे मां अपने हाथों से अपने आंसू पूछती थी पहले हमारे सामने एक ताकतवार प्रधानमंत्री महिला प्रधानमंत्री थी जो हमारे देश के करोड़ों महिलाओं के आंसू नहीं पोंछ पाई थी लेकिन दीनदयाल जी का सपना पूरा करने का काम नरेंद्र मोदी जी ने किया। जब-जब महामारी आई है महामारी से ज्यादा लोग भुखमरी से मरे थे पहली बार ऐसा हुआ है देश के 80 करोड़ लोगों को पहली बार 5 किलो राशन दिया गया दीनदयाल जी का सपना अंत्योदय मोदी और योगी जी ने पूरा किया है। उत्तर प्रदेश अकेला राज्य है जहां मोदी जी की ओर से भी और योगी जी की ओर से भी महीने में दो बार अनाज मिल रहा है। गांधीजी का सपना दीनदयाल जी का सपना नरेंद्र मोदी जी पूरा कर रहे हैं ऐसे भी कहे कि आजादी के बाद डॉ राजेंद्र प्रसाद और सरदार पटेल का जो सपना था लाल बहादुर शास्त्री ने कुछ हद तक इस काम को किया उसके बाद अटल जी ने और सब के सपनों को पूरा करने का काम आज नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं। आज के अवसर पर मैं इतनी विनती करूंगा कि हम लोग संकल्प लें कि दीनदयाल जी की और दिखाएं अंतोदय को पूरा करने का संकल्प लेते हैं जो दीनदयाल जी के प्रति हमारी श्रद्धांजलि होगी।
क्षेत्रीय विधायक एवं नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री 6 बार से निरंतर सांसद आदरणीय राधा मोहन सिंह जी का आज मार्गदर्शन प्राप्त होगा यह हमारे लिए अत्यंत गर्व का विषय है।
महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा व महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, सुनील यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
प्रवीण गर्ग मीडिया प्रभारी ने बताया कि लखनऊ महानगर की मध्य विधानसभा के अटल क्रीड़ा स्थल विराम खंड गोमती नगर में बूथ संख्या 363 की बूथ समिति और पन्ना प्रमुख बैठक में मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, बूथ अध्यक्ष अजय कुमार पांडे, शक्ति केंद्र संयोजक अजय सिंह, प्रभारी दीपू जयसवाल, पार्षद अरुण कुमार तिवारी व बूथ समिति सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया।