लखनऊ ,बक्शी का तालाब, 10 फ़रवरी 2022 | उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के संयोजक तथा लखनऊ की बक्शी का तालाब (169) विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी ललन कुमार ने बीकेटी स्थित कार्यालय पर आज आगामी चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र ‘प्रतिज्ञा पत्र’ लांच किया।
प्रेस वार्ता करते हुए ललन कुमार ने बताया कि बीकेटी की जनता से मिलकर, उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को जानकर यह प्रतिज्ञा पत्र तैयार किया गया है। युवा, महिला, किसान सहित सभी वर्गों का ध्यान इस प्रतिज्ञा पत्र में रखा गया है। यह प्रतिज्ञा पत्र बीकेटी विधानसभा के बहुमुखी विकास हेतु समर्पित है। बीकेटी की तस्वीर बदलने वाला है यह प्रतिज्ञा पत्र।
बीकेटी की जनता के लिए मुख्य बिंदु निम्न हैं:
1. गाँव के चौक-चौराहों को CCTV, WiFi एवं सोलर लाइट से स्मार्ट बनाना।
2. विद्यालयों का आधुनिकीकरण एवं पंचायत स्तर पर पुस्तकालयों का निर्माण कराना
3. बिजली बिल में गड़बड़ियों का सुधार
4. युवाओं के लिए स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनवाना
5. पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य व्यवस्था का उचित प्रबंध
6. हर घर स्वच्छ पेयजल एवं पक्का मकान सबको मिलेगा, कोई भी घर कच्चा नहीं रहेगा
7. रेहड़ी पटरी वाले व्यापारियों के लिए उचित स्थान सुनिश्चित कराना
8. किसानों को उनका अधिकार दिलाना (बीज, खाद, बिजली, पानी)
9. बक्शी का तालाब का सौन्दर्यीकरण
10. दो साल पहले नगर निगम सीमा में शामिल किये गए 88 गाँवों के निवासियों को कानूनी अधिकार तथा बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराना
11. हर घर स्वच्छ पेयजल एवं पक्का मकान सबको मिलेगा, कोई भी घर कच्चा नहीं रहेगा