ब्रिटेन में जीता मानहानि का मुकदमा, पाक पीएम इमरान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने

0
193

न्यूज चैनल पर पाक के एक मंत्री की आपत्तिजनक टिप्पणी पर प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने केस कर हर्जाने और माफी की मांग की थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने एक टीवी चैनल के खिलाफ मानहानि के एक मामले में जीत दर्ज की है। यह मामला ब्रिटेन की हाईकोर्ट में चल रहा था।

पिछले साल जून में चैनल पर बहस के दौरान पाकिस्तान के मंत्री शेख राशिद ने विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि रेहम खान इमरान के विपक्षियों के साथ मिली हुई हैं। इस मामले में निजी चैनल ने रेहम खान ने माफी मांगी है। ब्रिटेन की अदालत में सुनवाई के दौरान बताया गया कि माफी और हर्जाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई है। रेहम खान पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश नागरिक हैं।

रेहम खान के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल पर अपने पूर्व पति के विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग से मिलीभगत का आरोप लगाया गया, जो कि बहुत गंभीर है। साथ ही उन पर इस पार्टी से पैसा लेने का भी गंभीर आरोप लगाया।

‘दुनिया टीवी’ ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है और यह भी स्वीकार किया है कि उसे शहबाज शरीफ या पाकिस्तान मुस्लिम लीग से अपनी पुस्तक के लिए कभी भी कोई भुगतान नहीं मिला है। दुनिया टीवी ने इन झूठे आरोपों को नहीं दोहराने का भरोसा भी दिया है।

कुछ साल पहले ही रेहम खान का एक बयान आया था। इसमें उन्होंने कहा था, ‘मैंने इमरान खान से पिछले साल शादी की सालगिरह का उपहार मांगा था, लेकिन उन्होंने तलाक दे दिया।’ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा था कि हम प्रार्थना करें कि वह पाकिस्तान के साथ ऐसा कुछ न कर बैठें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here