इसी का नाम जिंदगी द्वारा “किड्स टैलेंट हंट”प्रतियोगिता का आयोजन 25 दिसंबर,रविवार को अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान , गोमती नगर मे किया गया ।
कार्य क्रम का संचालन संस्था की अध्यक्ष कविता शुक्ला ने किया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखरने और उनकी प्रतिभा को मंच देना रहा कार्यक्रम मे शालिनी सैल, जैबा फ़ातिमा, सत्यम सुमन , रिधी तिवारी निर्णायक मंडल मे उपस्थित रही।कार्यक्रम मे 100 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग लिया । कार्यक्रम में फ़ैन्सी डै्स , डांस, मॉडलिग, सिंगिंग, इंस्ट्रुमेंटल और एक्टिंग का आयोजन किया गया ।
प्रतियोगिता मे सुदिकक्षा, वानिशा , शौमिल, अंशुल, सिद्धी, धरित्री, कुशाग्र, परनव, गार्गी, निहाली, कबीर, कमाखया, मिशीता ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी वही दिव्यांशी , वार्तिका , आदविक, अथर्व, आराध्या ने जूरी के सवालो पर बहुत उम्दा जवाब दिए ।कार्यक्रम को सफल बनाने मे कविता शुक्ला,सचिन शुक्ला , अनिता शर्मा, निलोफर मेमन, शालिनी भटनागर, नीतू पाठक, अमरीश कौर , पुष्पा मिस्रा और सादिया का योगदान रहा ।